
PAK vs NZ 2nd Test: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने 8 साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी करते हुए अपनी बल्लेबाजी के जौहर से क्रिकेट की दुनिया को चौंका दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट (Pakistan vs New Zealand) की दो पारियों में 86 और 53 रन पर आउट होने के बाद, सरफराज ने दूसरे मैच में आखिरकार शतक (Sarfaraz Ahmed Century) के सूखे का अंत किया. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 78 रन बनाने वाले अनुभवी बल्लेबाज ने तिहरे अंकों को छूआ.
सरफराज खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में चौथी बार इस लैंडमार्क तक पहुंचे हैं. अपना शतक पूरा कर उन्होंने हवा के साथ-साथ जमीन पर भी मुक्का मारते हुए जश्न मनाया.
कुछ महीने पहले, सरफराज के फिर से पाकिस्तान के लिए खेलने की संभावनाएं लगभग खत्म हो चुकी थी. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में बदलाव के बाद नए अध्यक्ष नजम सेठी और मुख्य चयनकर्ता के रूप में शाहिद अफरीदी के आगमन के साथ, सरफराज ने भी अपनी वापसी की.
पाकिस्तान के 80 रन पर 5 विकेट गिर जाने के बाद, सरफराज (Sarfaraz Ahmed ) पर एक छोर पर टिके रहने और टीम को सुरक्षित पोजीशन पर ले जाने की जिम्मेदारी थी. इस दिग्गज क्रिकेटर ने न सिर्फ विकेट गिरने से रोका बल्कि तेज गति से रन बनाए जिससे मेजबान टीम की मैच जीतने की उम्मीद जिन्दा रही.
सरफराज के फैंस से भरे अपने घरेलू स्टेडियम कराची में शतक पूरा किया. देखिए यह वीडियो:
स्टैंड में मौजूद उनके परिवार के सदस्य अनुभवी क्रिकेटर को अपने घरेलू स्टेडियम में शतक स्कोर करते देखकर आंसू बहा रहे थे.
इससे पहले, सरफराज इसी मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले दूसरे पाकिस्तानी विकेटकीपर (Sarfaraz Ahmed Stats) बन गए थे. उन्होंने 4 साल के अंतराल के बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम (Pakistan Test Team) में वापसी की. दरअसल, यह पहली बार था जब सरफराज पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज (PAK vs NZ) खेल रहे हैं.
गौरतलब है कि सरफराज एक विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी हैं, जिन्होंने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में लगभग 3000 रन बनाए हैं.