'इंग्लैंड में 3-4 शतक लगाना चाहता था...' विराट कोहली के अचानक टेस्ट संन्यास से सदमे में पूर्व चयनकर्ता, चौंकाना वाला खुलासा कर मचाई खलबली

Sarandeep Singh react on Virat Kohli sudden Test retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है जिसके फैन्स और पूर्व दिग्गजों को चौंका कर रख दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sarandeep Singh Big Statemenet on Virat Kohli sudden Test retirement

Sarandeep Singh on Virat Kohli sudden Test retirement: विराट कोहली के अचानक से टेस्ट संन्यास ने हर किसी को चौंका कर रख दिया है. फैन्स और पूर्व दिग्गज यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि कोहली ने टेस्ट से खुद को अलग कर लिया है. कई दिग्गजों का मानना है कि कोहली अभी भी तीन -चार चाल टेस्ट खेल सकते थे. बता दें कि कोहली के अचानक से टेस्ट संन्यास  की बात को लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर और चयनकर्ता सरनदीप सिंह सदम में हैं. सरनदीप सिंह को यकीन ही नहीं हो रहा है कि कोहली (Virat Kohli Test Retirement) ने टेस्ट से खुद को अलग कर दिया है. पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह  ने खुलासा भी किया है कि कोहली इंग्लैंड ए के खिलाफ खेलकर भरपूर अभ्यास करना चाहते थे और सीरीज में 3-4 शतक लगाने के बारे में सोच रहे हैं. 

चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने पीटीआई के साथ बातचीत में कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर बात की और कहा, "रिटायरमेंट का कोई संकेत नहीं था..कहीं से भी कोई खबर नहीं थी. कुछ दिन पहले, मैं उनसे बात कर रहा था, लेकिन मुझे ऐसा कोई संकेत नहीं मिला कि वह इस बारे में सोच रहे हैं. जिस तरह का आईपीएल वह खेल रहे हैं, वह शानदार फॉर्म में हैं." 

पूर्व स्पिनर ने कहा, "मैंने उनसे पूछा कि क्या वह टेस्ट मैचों से पहले काउंटी क्रिकेट खेलेंगे.. उन्होंने कहा कि वह टेस्ट सीरीज (इंग्लैंड के खिलाफ) से पहले दो इंडिया 'ए' मैच खेलना चाहते हैं..यह पहले से ही तय था.. अचानक, हमने सुना कि वह अब लाल गेंद से क्रिकेट नहीं खेलेंगे. कोई फिटनेस समस्या नहीं है.कोई फॉर्म समस्या नहीं है.. "

Advertisement

सरनदीप सिंह  ने आगे कहा, "उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक शतक बनाया, लेकिन वह संतुष्ट नहीं थे.. रणजी ट्रॉफी के दौरान, वह कह रहे थे कि वह इंग्लैंड में तीन-चार शतक बनाना चाहते हैं क्योंकि वह टीम में सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और वो ऐसा करने के लिए मेहनत भी कर रहे थे."

Advertisement

सरनदीप से समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह भी पूछा कि क्या कोहली ने फरवरी में दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेला था, तब उन्हें रिटायरमेंट के कोई संकेत दिखे थे, इसपर पूर्व चयनकर्ता ने कहा, "बिल्कुल नहीं, टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने का कोई संकेत नहीं था क्योंकि वह टेस्ट को प्यार करते थे, इसलिए उनके मन में ऐसा कुछ नहीं था. उस समय भी वह इंग्लैंड सीरीज और आने वाले टेस्ट मैचों के बारे में बात कर रहे थे.. उनका अचानक से टेस्ट संन्यास लेना मैं पचा नहीं पा रहा हूं."

Advertisement

बता दें कि इस साल की शुरुआत में सरनदीप ने रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान कोहली के साथ काम किया था..विराट की घोषणा सुनकर सरनदीप हैरान रह गए, दरअसल,  जनवरी में 13 साल बाद कोहली ने रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi की स्पीच के बाद क्या बोले दिल्ली के लोग? | PM Modi's Message To Pakistan