Saqlain Mushtaq challenges Team India: पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq on Indian Team) एक बार फिर अपने बयान के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बार पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने भारतीय टीम को चैंलेज दिया है. सकलैन ने सीधे तौर पर कहा है कि यदि भारतीय टीम दुनिया की एक अच्छी टीम है तो पाकिस्तान के साथ 10 टेस्ट, 10 वनडे और 10 टी-20 मैच खेलकर दिखाएं कि वो कितनी बेहतरीन टीम है. पूर्व ऑफ स्पिनर का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैन्स इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं. न्यूज 24 पर चैंपियंस ट्रॉफी मैचों की समीक्षा करते हुए पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने कहा कि "अगर भारत और पाकिस्तान 10 वनडे, टी20 और टेस्ट में आमने-सामने हों तो पता चलेगा कि आखिर सच में भारतीय टीम दुनिया की बेहतरीन टीम है."
पूर्व पाक ऑफ स्पिनर ने कहा, "अगर भारत वाकई एक अच्छी टीम हैं तो हमारे खिलाफ 10 टेस्ट मैच, 10 वनडे और 10 टी20 मैच खेलें और फिर यह साफ हो जाएगा कि कौन टीम ज्यादा अच्छी है. अगर पाकिस्तान अच्छी तैयारी करते हैं और सही फैसले लेते हैं तो हम भारत को हरा सकते हैं." पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज सकलैन मुश्ताक का यह बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK In Champions Trophy 2025) को हरा दिया था. पाकिस्तान की टीम भारत से हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी. मेजबान देश होने के बाद भी पाकिस्तान की टीम कोई खास कमाल नहीं कर पाई और अपने तीन में से दो मैच हार गई. एक मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया था.
पाकिस्तान के शर्मनाक परफॉर्मेंस को लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज टीम की खूब आलोचना कर रहे हैं. इन आलोचनाओं के बीच सकलैन मुश्ताक का भारत को लेकर यह बयान सामने आया है जिससे भारतीय फैन्स खासकर हैरान हैं.
दूसरी ओर चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए अपनी जगह सेमीफाइनल में बना ली है. 4 मार्च को पहला सेमीफाइनल खेला जाने वाला है. वहीं, फाइनल 9 मार्च को खेला जाने वाला है.