Sanju Samson: संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ा वनडे करियर का पहला शतक, सोशल मीडिया पर फैंस ने यूं लुटाया प्यार

Sanju Samson Maiden ODI Century: संजू ने लगा वनडे करियर का अपना पहला शतक

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Sanju Samson Maiden ODI Century

Saju Samson; IND vs SA 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. संजू ने 110 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक पूरा किया. भारत के लिए संजू सैमसन ने 114 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली और अपनी शतकीय पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के लगाए. संजू सैमसन के शतक की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आठ विकेट पर 296 रन बनाये. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम के लिये सैमसन ने 114 गेंद में 108 रन बनाये जबकि तिलक वर्मा ने 52 रन की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के लिये बूरान हेंड्रिक्स ने तीन और नांद्रे बरगर ने दो विकेट लिये.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और उसने तीन विकेट 101 रन पर गंवा दिये थे. सैमसन और वर्मा ने हालांकि हालात के अनुरूप खेलते हुए भारत को संकट से निकाला. दोनों ने कोई जोखिम भरा शॉट नहीं खेलकर संयम के साथ रन बनाये. आम तौर पर बड़े शॉट खेलने वाले सैमसन ने शुरूआत में अपार संयम का प्रदर्शन करते हुए एक और दो रन लेकर रनगति को आगे बढाया. एक बार क्रीज पर जमने के बाद वह टी20 अंदाज में खेले और तेज गेंदबाज नांद्रे बरगर को मिडविकेट पर छक्का लगाया. इसके बाद बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज को चौका जड़ा.

सैमसन का अर्धशतक 66 गेंद में पूरा हुआ. उन्होंने बूरान हेंड्रिक्स को थर्डमैन पर एक रन लेकर यह आंकड़ा छुआ. दूसरे छोर पर वर्मा ने अपना पहला चौका 39वीं गेंद पर लगाया. वह रन बनाने के लिये जूझते दिखे लेकिन उन्होंने सैमसन का साथ बखूबी निभाया. तेजी से रन बनाने के प्रयास में वर्मा महाराज की गेंद पर डीप में वियान मूल्डर को कैच दे बैठे. उनके जाने के बाद भी सैमसन ने लय नहीं खोई. उन्होंने महाराज को लांग आफ पर एक रन लेकर शतक पूरा किया.

 

Featured Video Of The Day
क्या है 5th और 8th Class के लिए No Detention Policy, इसे खत्म करने से क्या पड़ेगा असर?