ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए नहीं मिली टीम में जगह, संजू सैमसन ने ऐसे रिएक्ट कर फैन्स के बीच मचाई सनसनी

Sanju Samson reaction viral: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
संजू सैमसन ने किया रिएक्ट

Sanju Samson reaction viral: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है जिससे फैन्स हैरान रह गए हैं. वहीं, सैमसन के टीम में शामिल न होने पर फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं. वहीं, अब खुद सैमसन ने सोशल मीडिया पर खास रिएक्शन दिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि 18 सितंबर की रात को चयनकर्ता ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जिसमें सैमसन को शामिल नहीं किया गया. जिसके बाद सोशल मीडिया फेसबुक पर सैमसन ने रिएक्ट किया और हंसी की इमोजी शेयर की. सैमसन के इस रिएक्शन पर फैन्स के खूब सारे मैसेज आ रहे हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अश्विन को शामिल किया गया है. अश्विन ने अपना अंतिम वनडे मैच जनवरी 2022 में साउथअफ्रीका में खेला था. अगर अक्षर पटेल आईसीसी द्वारा तय की गई 28 सितंबर की समय सीमा तक फिट नहीं हो पाते हैं तो अश्विन को विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. अक्षर श्रीलंका में खेले गए एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे.

पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन ,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

Advertisement

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire का ऐलान होते ही PM Modi से मिलने पहुंचे NSA Ajit Doval | Breaking News
Topics mentioned in this article