Sanjiv Goenka: "जो खिलाड़ी जीतने की मानसिकता..." संजीव गोयनका ने केएल राहुल पर साधा निशाना ! रिटेंशन को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Sanjiv Goenka Indirect attack on KL Rahul: आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर लखनऊ सुपर जांयट्ल के मालिक संजीव गोयनका ने कुछ ऐसा कहा है कि उसे केएल राहुल से जोड़कर देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sanjiv Goenka: संजीव गोयनका का केएल राहुल पर बड़ा हमला

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी से पहले अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. जैसा खबरें थी, लखनऊ ने केएल राहुल को रिटेन नहीं किया है. केएल राहुल और लखनऊ सुपर जांयट्स के मालिक संजीव गोयनका के बीच आईपीएल 2024 के दौरान तीखी बहस हुई थी. इस दौरान संजीव गोयनका केएल राहुल पर चिल्लाते हुए दिखे थे. इसके बाद से ही फ्रेंचाइजी और केएल राहुल के रिश्ते खराब हुए थे. हालांकि, रिटेंशन के नियमों के आने से पहले संजीव गोयनका और केएल राहुल की मुलाकात हुई थी और माना जा रहा था कि केएल राहुल को फ्रेंचाइजी रिटेन करेगी. लेकिन बीते कुछ दिनों से तस्वीर साफ हुई कि केएल राहुल और लखनऊ फ्रेंचाइजी के रास्ते अलग होने तय हैं.

दीपावली के दिन जब लखनऊ सुपर जांयट्स ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सार्वजनिक की तब, इस पर मुहर भी लग गई. हालांकि, इस दौरान संजीव गोयनका ने कुछ ऐसा कहा कि जिसके बाद यह तय माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी नीलामी में केएल राहुल के लिए राइट-टू-मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं करने वाली. कयास हैं कि संजीव गोयकना ने अप्रत्यक्ष तौर पर केएल राहुल पर हमला बोला है.

संजीव गोयनका ने रिटेंशन को लेकर कहा स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,"पहला रिटेंशन एक ऑटोमेटिक चॉइस था और दो मिनट के भीतर हुआ, वो हैं निकोलस पूरन. हमारी बहुत ही सरल मानसिकता थी कि हम ऐसे खिलाड़ियों के साथ उतरें जिनकी मानसिकता जीतने की हो, जो टीम को अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों और आकांक्षाओं से पहले रखते हों. और हम अपने उपलब्ध पर्स में जितना संभव हो उतना कोर रखना चाहते थे. हमारे पास एक मजबूत गेंदबाजी इकाई थी, इसलिए हम पिछले सीज़न के तीन गेंदबाजों [बिश्नोई, मयंक और मोहसिन] और सभी भारतीयों के साथ गए. पूरन एक नासमझ व्यक्ति था. आयुष [बडोनी] ने हमारे लिए नंबर 6 और नंबर 7 पर अच्छा प्रदर्शन किया है."

Advertisement

बता दें, लखनऊ सुपर जांयट्स ने आईपीएल 2025 के खिलाड़ियों की नीलामी से पहले निकोलस पूरन (21 करोड़), रवि बिश्नोई (11 करोड़) मयंक यादव (11 करोड़), मोहसिन खान (4 करोड़), आयुष बडोनी (4 करोड़) को रिटेन किया है. लखनऊ के पर्स में अब 69 करोड़ हैं और फ्रेंचाइजी के पास एक राइट-टू-मैच का विकल्प है. केएल राहुल के अलावा लखनऊ ने जिन अन्य बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है, उसमें मार्कस स्टोइनिस, क्विंटन डी कॉक और क्रुणाल पांड्या शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL Retentions 2025: हेनरिक क्लासेन सबसे मंहगे, विराट कोहली को मिले 21 करोड़, पंजाब ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रखा अपने पास

Advertisement

यह भी पढ़ें: SA vs BAN: दक्षिण अफ्रीका ने बदल दिया टेस्ट क्रिकेट का इतिहास, एक ही मैच में तीन बल्लेबाजों ने जड़ा शतक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bengal Violence | Aligarh Saas Damad News | Meerut Murder Case | Tariff War |Waqf Law
Topics mentioned in this article