KL Rahul-Sanjiv Goenka Meeting: LSG के मालिक संजीव गोयनका ने कल राहुल के साथ हुए विवाद को खत्म कर दिया है, जी हां सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर की माने तो रिपोर्ट्स में ये खबर सामने आई की संजीव गोयनका ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर डिनर पार्टी में केएल राहुल को बुलाया था और उस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसपर फैंस ने भी अपनी ख़ुशी जाहिर की, दरअसल हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों लखनऊ सुपर जाइंट्स के रिकॉर्ड ध्वस्त होने के बाद गोयनका की कथित तौर पर राहुल को फटकार लगाने वाली एनिमेटेड चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी जिसको लेकर फैंस ने नाराजगी जाहिर की थी और कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी इस तरीके का विरोध किया था और अपनी राय रखी थी यहां तक की टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी.
दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब कई तरह की अफवाहों शांत हो गई हैं, दोनों के बीच विवाद की खबर आने के बाद ये चर्चा शुरू हो गई थी की क्या बाकी बचे मुकाबलों में कप्तानी करेंग या किसी और को ये जिम्मेदारी दी जाएगी लेकिन अब इनपर विराम लग गया है.