'हर किसी का अपना...', संजय मांजरेकर ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर दो टूक में दिया जवाब

Sanjay Manjrekar Big Statement: संजय मांजरेकर का मानना है कि घरेलू क्रिकेट के लिए हार्दिक पंड्या की प्रतिबद्धता और बीसीसीआई की चयन समिति में बदलाव से तय होगा कि वह भारत की सीमित ओवरों की कप्तानी के लिए दीर्घकालिक विकल्प हो सकते हैं या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sanjay Manjrekar

Sanjay Manjrekar Big Statement: क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर का मानना है कि घरेलू क्रिकेट के लिए हार्दिक पंड्या की प्रतिबद्धता और बीसीसीआई की चयन समिति में बदलाव से तय होगा कि वह भारत की सीमित ओवरों की कप्तानी के लिए दीर्घकालिक विकल्प हो सकते हैं या नहीं. पंड्या 16 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. इसके बाद चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर और नए मुख्य कोच गौतम गंभीर ने टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया. 

मांजरेकर ने कहा, 'बीसीसीआई के नए प्रबंधन या चयन समिति से भारतीय क्रिकेट के समीकरण बदल सकते हैं. हर किसी का अपना तरीका होता है. पंड्या के लिए जरूरी है कि वह लगातार खेलने की इच्छाशक्ति दिखाए.' 

उन्होंने स्टार स्पोटर्स के कार्यक्रम ‘डीप प्वाइंट' में कहा, 'वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेलता है लेकिन अगर खेलेगा तो उसका दावा मजबूत होगा.'

Advertisement

मांजरेकर ने कहा, 'पंड्या आईसीसी टूर्नामेंटों में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करता है. विश्व कप 2019 में इंग्लैंड की पिचों पर वह काफी प्रभावी रहा था.'

Advertisement

भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड का मानना है कि पंड्या वनडे क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी की तरह फिनिशर साबित हो सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, '50 ओवरों के मैच में पंड्या फिनिशर की भूमिका महेंद्र सिंह धोनी की तरह निभाने के करीब पहुंच गए हैं. पंड्या पर धोनी का प्रभाव साफ देखा जा सकता है. हमने देखा है कि वह भी आखिरी ओवरों तक टिककर मैच जिताने का माद्दा रखता है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी का मुकाबला, जानें वजह

Featured Video Of The Day
Punjab News: कई किसान नेता हिरासत में, प्रदर्शन से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई | NDTV India
Topics mentioned in this article