'Golden memories', 27 साल पहले सनथ जयसूर्या को मिली थी यह कार, देखकर लोगों को याद आया 90s..

Sanath Jayasuriya 1996 World Cup: श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने फैन्स को यादों के सागर में गोते लगाने का मौका दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जयसूर्या ने फैन्स को याद दिलाया 1996 का विश्व कप

Sanath Jayasuriya 1996 World Cup: श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने फैन्स को यादों के सागर में गोते लगाने का मौका दिया है. दरअसल, जयसूर्या ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो 1996 वर्ल्ड कप में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बनने पर मिली कार के साथ खड़े हैं. अपनी उन पुरानी यादों को ताजा करते हुए जयसूर्या ने कैप्शन में लिखा, 'पुरानी यादें: 27 साल साल बाद 1996 वर्ल्ड कप मैन ऑफ द सीरीज कार के साथ..'

सनथ जयसूर्या ने जैसे ही इस तस्वीर को शेयर किया वैसे ही 90s में अपना बचपन बिताने वाले फैन्स पुरानी यादों में खो गए. बता दें कि 1996 वर्ल्ड कप में सनथ जयसूर्या की बल्लेबाजी ने विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया था. जयसूर्या  ऐसे बल्लेबाज के तौर पर जाने गए जिन्होंने 90s के दशक में शुरूआती 15 ओवरों में गेंदबाजों की धुनाई करने की रणनीति सबसे पहले अपनाई थी. जयसूर्या की रणनीति के बाद ही दूसरे बल्लेबाजों ने भी उनके कदम पर चलना शुरू किया था.  

Advertisement

1996 विश्व कप भारत -पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित हुआ था. फाइनल में श्रीलंका का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ था. विश्व कप 1996 फाइनल में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर विश्व कप का खिताब पहली बार जीत लिया था. 

Advertisement

1996 विश्व कप में जयसूर्या ने 6 मैच खेलकर 221 रन बनाए थे और साथ ही 7 विकेट लिए थे. दरअसल, जयसूर्या से ज्यादा रन दूसरे बल्लेबाजों ने भी बनाए थे लेकिन जिस अंदाज में पूरे टूर्नामेंट में Jayasuriya का असर रहा था, उसने ही उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब दिलवाने का काम किया था. जयसूर्या ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से वनडे क्रिकेट का नक्शा ही बदल कर रख दिया था. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* उमरान मलिक ने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर मचाया गदर, ' कश्मीरी दोस्त' के साथ मिलकर 1 ओवर में ठोक डाले 23 रन
* कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड, अब 3 दिग्गजों के बीच छिड़ी रेस, कौन जीतेगा बाजी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
अपने हार्ट को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? डॉक्टर ने बताया
Topics mentioned in this article