IND vs AUS: कौन है 16 साल का युवा स्पिन गेंदबाज़ समीर खान, जिसने नेट्स में स्टोइनिस को किया हक्का बक्का

Sameer Khan Net Bowler: एश्टन एगर के टीम में नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया को ऊंगली के स्पिनरों के खिलाफ अच्छे अभ्यास की जरूरत थी क्योंकि शुरुआती दो मैच में कुलदीप यादव नहीं खेलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
IND vs Aus Odi Series

Sameer Khan Net Bowler; Ind vs Aus: समीर खान सिर्फ पांच फीट के हैं और कुछ महीने पहले ही 16 बरस के हुए हैं. कपूरथला के इस 11वीं कक्षा के छात्र ने हालांकि गुरुवार को नेट सत्र के दौरान ऑस्ट्रेलिया के छह फीट चार इंच लंबे मार्कस स्टोइनिस को काफी परेशान किया. समीर ने लगभग 20 मिनट तक स्टोइनिस को बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी की और यह देखना शानदार था कि स्कूल के एक बच्चे ने अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज को परेशान किया. स्टोइनिस ने कई बार इस युवा तेज गेंदबाज को कहा, ‘‘अच्छी गेंदबाजी.'' समीर ने नेट सत्र के बाद कहा, ‘‘आज मैंने स्टोइनिस को पगबाधा भी किया. कोच ने मुझे किसी विशेष लाइन पर गेंदबाजी करने के लिए नहीं कहा था लेकिन मैंने अपनी स्वाभाविक गेंदबाजी की.

उनको पीछे के पैर पर खेलने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी. मैंने गेंद डाली और ऊपर डाली. थोड़ा फंस रहे थे वो'' समीर को पंजाब के अंडर-19 (Sameer Khan in Punjab U19 Team) खिलाड़ियों की संभावित सूची में जगह मिली है और उन्हें पिछले दो दिन से स्थानीय होटल में रखा गया है जिससे कि वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर सकें. कपूरथला में चादर बेचने वाले के बेटे समीर ने कहा, ‘‘कल मैंने लंबे समय तक स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी की.

यह शानदार अनुभव था. बहुत अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि अच्छी गेंदबाजी की.'' उन्होंने कहा, ‘‘हम चार भाई और एक बहन हैं और मेरे माता-पिता खेल में आगे बढ़ने के मेरे फैसले का पूरी तरह से समर्थन करते हैं. मैं पंजाब टी20 लीग में खेल चुका हूं और मुझे सात मैच खेलने का मौका मिला जिसमें मैंने पांच विकेट चटकाए.''

एश्टन एगर के टीम में नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया को ऊंगली के स्पिनरों के खिलाफ अच्छे अभ्यास की जरूरत थी क्योंकि शुरुआती दो मैच में कुलदीप यादव नहीं खेलेंगे. रविंद्र जडेजा के खतरे से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया के नेट सत्र के दौरान जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के साथ बाएं हाथ के चार स्पिनरों ने गेंदबाजी की.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: RJD ने 143 Seats पर उतारे उम्मीदवार, तेजस्वी राघोपुर से लड़ेंगे चुनाव | BREAKING