Australia Playing XI For Boxing Day Test Announced: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त होने के बेहद करीब है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मुकाबले के आगाज में अब महज कुछ घंटे शेष रह गए हैं. आगामी मुकाबले की गंभीरता को देखते हुए कंगारू टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. शुरुआती मुकाबलों में टीम का हिस्सा रहे नाथन मैकस्वीनी को चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह नहीं मिली है, बल्कि उनकी जगह टीम में 19 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को शामिल किया गया है. यही नहीं ट्रेविस हेड की चोट से भी पर्दा उठ चुका है. वह चौथे टेस्ट मुकाबले में शिरकत करने के लिए तैयार हैं. जोस हैजलवूड की जगह एक बार फिर से स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
चौथे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचे ल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड.
नाथन मैकस्वीनी चौथे टेस्ट से क्यों हुए ड्रॉप?
चौथे टेस्ट मैच के लिए नाथन मैकस्वीनी को कंगारू टीम में जगह नहीं मिली है. लोग हैरान हैं कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले युवा सलामी बल्लेबाज को आखिरकार इतना जल्दी क्यों ड्रॉप कर दिया गया. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब लेकर हम आए हैं.
दरअसल, भारत के खिलाफ डेब्यू करते हुए 25 वर्षीय बल्लेबाज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. टीम के लिए उन्होंने कुल तीन मुकाबलों में डेब्यू किया. इस बीच वह छह पारियों में 14.40 की औसत से महज 72 रन ही बना पाए. जिसकी वजह से उन्हें शेष बचे मुकाबलों के लिए ड्रॉप किया गया है.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली से लेकर केन विलियमसन तक, दुनिया के ये 5 दिग्गज क्रिकेटर 2024 में बने पिता