RCB vs PBKS: "निराश हूं और फैंस से...", हार के बाद टूटा प्लेऑफ का सपना, निराश कप्तान सैम करन ने दिया भावुक बयान

Sam Curran on Lose vs RCB: आरसीबी की यह लगातार चौथी जीत है और इस जीत की बदौलत टीम 12 मैच में 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर पहुंच गयी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sam Curran Emotional on Lose vs RCB IPL 2024

Sam Curran After Lose vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बारिश से प्रभावित इंडियन प्रीमियर लीग (RCB vs PBKS IPL 2024) मैच में पंजाब किंग्स को 60 रन से हराकर प्लेऑफ (RCBPlayoff Scenario) की अपनी उम्मीद बनाये रखी. कोहली (Virat Kohli vs PBKS) की 47 गेंद में 92 रन की शानदार पारी आरसीबी को सात विकेट पर 241 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम रही. पंजाब किंग्स के लिए रिली रोसोऊ ने 27 गेंद में 61 रन की पारी खेली लेकिन कर्ण शर्मा के दो झटकों से उनके विकेट पतन का सिलसिला शुरू हुआ और टीम 17 ओवर में 181 रन पर सिमट गयी.

प्लेऑफ का सपना टूटने के बाद सैम करन ने कहा 

पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने कहा कि इस सत्र में उनकी टीम का प्रदर्शन निराशानजक रहा. करन ने मैच के बाद कहा, ‘‘ टूर्नामेंट के बारे में कहें तो यह दिल दुखाने वाला रहा, कई सकारात्मक चीजें रहीं. लेकिन हम एक अहम मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो बुरा लग रहा है. ''  हम जानते थे कि विराट क्रीज पर हैं तो हमें उनका विकेट लेना था. हमने अच्‍छा समायोजन बैठाने की कोशिश की लेकिन नहीं हो सका. अगले साल अच्छी तरह से वापसी की कोशिश करेंगे. शिखर धवन कुछ मैचों के बाद वापसी कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका.''

आरसीबी की यह लगातार चौथी जीत है और इस जीत की बदौलत टीम 12 मैच में 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर पहुंच गयी. वहीं पंजाब किंग्स (08) आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी क्योंकि वह बचे हुए दो मैच जीतन के बावजूद 12 अंक तक ही पहुंच पायेगी.

Advertisement

(भाषा के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Kanpur की Sisamau सीट पर सपा की जीत, क्या बोली Naseem Solanki