साक्षी ने परफेक्ट फैमिली Pics शेयर कर इंटरनेट पर मचा दी धूम, देख फैन्स हुए गदगद

Sakshi Singh pics viral: 15 अगस्त 2023, भारतीय स्वंतत्रता दिवस के दिन हालांकि धोनी की कोई तस्वीर सामने नहीं आई लेकिन उनकी वाइफ साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसने सोशल मीडिया पर फैन्स का दिल जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
साक्षी सिंह धोनी ने शेयर की खास तस्वीर

Sakshi Singh pics viral: 15 अगस्त 2023, भारतीय स्वंतत्रता दिवस के दिन हालांकि धोनी की कोई तस्वीर सामने नहीं आई लेकिन उनकी वाइफ साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसने सोशल मीडिया पर फैन्स का दिल जीत लिया. दरअसल, साक्षी ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीर शेयर की जिसमें वो माही के पिता जी और माता जी के साथ नजर आई. वहीं, साक्षी और धोनी की बेटी जीवा की भी तस्वीर दादी जी के साथ सामने आई, दोनों तस्वीर को देखकर फैन्स गदगद हो गए. काफी समय के बाद धोनी के पिता जी और मां की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है ,दोनों की तस्वीर को देखकर फैन्स सोशल मीडया पर रिएक्ट कर रहे हैं. 

बता दें कि जीवा के साथ वाली तस्वीर में जो कैप्शन लिखा गया है उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कि 15 अगस्त के दिन धोनी की मां का बर्थडे हैं. दरअसल, कैप्शन में साक्षी ने लिखा है, "हैप्पी बर्थडे, इस फैमिली के मेरे फेवरेट पर्सन को.. इसके अलावा साक्षी ने सोशल मीडिया पर भारतीय तिरंगे की खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है जिसे फैन्स का मन मौह लिया है. इस वीडियो पर फैन्स के खूब  सारे रिएक्शन आ रहे हैं. "

बता दें कि 15 अगस्त का दिन धोनी के फैन्स के लिए खास हैं. इसी दिन साल 2020 में धोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. धोनी ने जो वीडियो अपने रिटायरमेंट के समय पोस्ट किया था, उस वीडियों में बैकगाउंड में "पल दो पल का शायर हूं, पल दो पल मेरी कहानी है' बज रहा था. ऐसे में 15 अगस्त एक और जहां भारत की आजादी का दिन है तो वहीं धोनी के रिटायरमेंट के दिन के तौर पर भी क्रिकेट फैन्स के बीच याद किया जाता है. 

--- ये भी पढ़ें ---
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक
* यह बल्लेबाज बना World Cup में नंबर-4 का सबसे प्रबल दावेदार, "सुपर परफॉरमेंस" ने पैदा किया अंतर

Featured Video Of The Day
Maharashtra News: नागपुर-चंद्रपुर 204 किलोमीटर हाईवे को मिली मंजूरी | Nagpur-Chandrapur Highway
Topics mentioned in this article