जिसे माना जा रहा है भारत का भविष्य, दिग्गज ने उसी को दूसरे टेस्ट से किया बाहर, जानें क्या कुछ कहा

Deep DasGupta Suggests Two Changes For 2nd Test Match: पूर्व दीप दास गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव के सुझाव दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Deep DasGupta
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच दो से छह जुलाई को बर्मिंघम में होगा.
  • दीप दास गुप्ता ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव की सिफारिश की है.
  • साई सुदर्शन की जगह करुण नायर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का सुझाव दिया गया है.
  • दीप ने कहा कि टीम युवा है और सही संयोजन बनाने की आवश्यकता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Deep DasGupta Suggests Two Changes For 2nd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दो जुलाई से छह जुलाई के बीच बर्मिंघम में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर दीप दास गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि वह दूसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव चाहते हैं. भारत के भविष्य माने जा रहे साई सुदर्शन को वह बर्मिंघम टेस्ट से दूर रखना चाहते हैं. क्योंकि वह उनकी जगह पर करुण नायर को उतारकर प्लेइंग इलेवन में नीतीश रेड्डी को मौका देना चाहते हैं.

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा , 'आम तौर पर आप पहले मैच के बाद बहुत अधिक बदलाव नहीं करना चाहते हैं. मगर आपको यह भी सोचना होगा कि मौजूदा टीम काफी युवा है. टीम का कप्तान नया है. टीम नई है. इसलिए आपको सही संयोजन बनाना होगा. करुण नायर ने अधिकांश रन नंबर तीन पर खेलते हुए बनाए हैं. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी भारत ए की तरफ से नंबर तीन पर बल्लेबाजी की थी.'

बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'ऐसे में आप नंबर तीन पर करुण नायर को देख सकते हैं. उनके ऊपर जाने से नंबर छह पर नीतीश जैसे खिलाड़ियों को शामिल करने का रास्ता खुल जाएगा, जो जरूरत पड़ने पर कुछ ओवर सीम का ऑप्शन दे सकते हैं. मैं साई सुदर्शन से बात करूंगा और उसे समझाऊंगा कि यह प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि टीम संयोजन की बात है.' 

कुलदीप यादव को टीम प्लेइंग इलेवन में देखना कहते हैं दीप 

इसी चर्चा के दौरान दीप दास गुप्ता ने कहा कि कुलदीप यादव को नंबर आठ पर खिलाया जा सकता है. वह इस बात को लेकर परेशान नहीं है कि मैच के दौरान कुलदीप के बल्ले से रन आएंगे या नहीं. क्योंकि टीम के शीर्ष पांच बल्लेबाज फॉर्म में हैं. 

उन्होंने कहा, 'बर्मिंघम जो कि आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल जगह मानी जाती है. मैं कुलदीप को वहां देखना पसंद करूंगा. क्योंकि शीर्ष पांच के फॉर्म में रहने का यह फायदा है कि आपको नंबर आठ के बल्लेबाज से ज्यादा योगदान की चिंता नहीं रहती है.'

यह भी पढ़ें- MLC 2025: मिचेल ओवेन का 'पंजा', प्लेऑफ में पहुंची वाशिंगटन फ्रीडम

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 में Khesari Lal Yadav ने CM Yogi पर क्या कुछ कह दिया?
Topics mentioned in this article