गुजरात टाइटंस की तरफ से जो खिलाड़ी बना रहा है दनादन रन, उसके ऊपर मंडराया IPL 2025 से बाहर होने का खतरा

Sai Sudharsan Injury Update: गुजरात टाइटंस के स्टार सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन पिछले मुकाबले में चोटिल हो गए. जिसके बाद उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि वह आईपीएल 2025 से बाहर हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साई सुदर्शन हुए चोटिल

Sai Sudharsan Injury Update: आईपीएल 2025 का आगाज अभी हुआ ही है कि गुजरात टाइटंस के माथे की लकीरें बढ़ गई हैं. वजह उनके स्टार खिलाड़ी साई सुदर्शन की चोट है. पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करते हुए वह सीमा रेखा के पास बाउंड्री का बचाव करते हुए चोटिल हो गए. जिसके बाद उन्हें लंगड़ाते हुए मैदान के बाहर जाना पड़ा. अब उनको लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. अगर उनकी चोट अच्छी नहीं हुई तो उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है. 

चोटिल होने से पूर्व जबर्दस्त लय में नजर आए सुदर्शन 

एमआई के खिलाफ चोटिल होने से पूर्व बल्लेबाजी के दौरान साई सुदर्शन जबर्दस्त लय में नजर आए. उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मैच के दौरान वह दोनों टीमों की तरफ से सर्वोच्च स्कोरर रहे. 

जीटी की तरफ से पारी का आगाज करते हुए उन्होंने एमआई के खिलाफ कुल 41 गेंदों का सामना किया. इस बीच 153.66 की स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को चार चौके और दो छक्के देखने को मिले. 

ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं सुदर्शन 

लीग के अंत में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से सम्मानित किया जाता है.  टूर्नामेंट के नौ मुकाबले बीत जाने के बाद वह सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह दूसरे स्थान पर काबिज हैं. 

सुदर्शन से आगे केवल एलएसजी के बल्लेबाज निकोलस पूरन हैं. जिन्होंने दो मैचों की दो पारियों में 72.50 की औसत से 145 रन बनाए हैं. वहीं सुदर्शन के बल्ले से खबर लिखे जाने तक दो मैचों की दो पारियों में 68.50 की औसत से 137 रन निकले हैं. 

यह भी पढ़ें- IPL 2025: शुभमन गिल से लेकर रोहित शर्मा तक, GT vs MI मुकाबले में बने ये 5 रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Blast Breaking News: Red Fort के पास बड़ा कार धमाका, अब तक क्या-क्या पता लगा? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article