सचिन तेंदुलकर या ब्रायन लारा, किसने सच में विश्व क्रिकेट पर राज किया? पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर ने बताया

Sachin Tendulkar Vs Brian Lara, ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर में सबसे महान बल्लेबाज कौन है. इसको लेकर चर्चा हमेशा होते रहती है. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने इस बहस पर अपनी राय दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sachin vs Lara, किसने सच में विश्व क्रिकेट पर राज किया,

Sachin Tendulkar Vs Brian Lara:  सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा दो ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में जो कमाल किया है वह आसाधारण है. एक ओर जहां सचिन विश्व क्रिकेट में सबसे ज्य़ादा रन और शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं दूसरी ओर लारा को विश्वक्रिकेट का सबसे स्टाइलिश महान बल्लेबाज माना जाता है. यही काऱण है कि दोनों में बेस्ट बल्लेबाज कौन है, इसको लेकर लगातार बात होते रहती है. अब एक बार फिर इस बहस को लेकर चर्चा हुई है. दरअसल, talkSPORT Cricket के यू-ट्यूब चैनल पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड  ने दोनों को लेकर चर्चा की है और यह बताने की कोशिश की है कि सच में विश्व क्रिकेट पर किसने राज किया है. डेविड लॉयड  ने तेंदुलकर और लारा में से ब्रायन लारा को चुना है. 

डेविड लॉयड ने इस बारे में कहा कि, "देखिए सचिन लगातार रन बनाते रहते थे. इसमें कोई शक नहीं कि सचिन एक महान बल्लेबाज हैं. लेकिन विश्व क्रिकेट में राज करने की बात है तो मैं लारा का नाम लूंगा. उसका करियर सचिन के करियर की तरह लंबा नहीं रहा लेकिन जब तक उसने क्रिकेट खेली, उसने राज किया. वह बड़ी पारी खेलता था. लारा एक बार मैदान पर रूक गए तो फिर उनको आउट करना मुश्किल था. वह बड़ी पारी खेलकर ही शांत होते थे. यही कारण है कि 400 रन का विश्व रिकॉर्ड उनके नाम है"

डेविड लॉयड ने आगे कहा, "सचिन के साथ ऐसा नहीं था लेकिन लारा के साथ, लेकिन दोनों की तुलना इस बारे में नहीं हो सकती कि कौन महान है. दोनों अपने स्तर पर महान बल्लेबाज रहे हैं. लारा का प्रतिस्पर्धी स्वभाव बिल्कुल लाजबाव था."

Advertisement

ब्रायन लारा ने अपने करियर में 131 टेस्ट में 11953 रन बनाए जिसमें 34 शतक शामिल रहे हैं. वहीं, 48 अर्धशतक अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा वनडे में लारा ने 10405 रन बनाए हैं. लारा ने 19 शतक वनडे में लगाने में सफलतता हासिल की थी. 

Advertisement

सचिन की बात की जाए तो तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 15921 रन बनाए थे जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा वनडे में 18426 रन दर्ज है. जिसमें 49 शतक औऱ 96 अर्धशतक शामिल है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Virat Kohli के Retirement को लेकर Fans ने Premanand Ji Maharaj से क्या अपील की? | Anushka Sharma
Topics mentioned in this article