Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज यानि के 24 अप्रैल को 49 साल (Sachin Tendulkar Birthday) के हो गए. तेंदुलकर दुनिया के ऐसे क्रिकेटर के तौर पर जाने गए जिन्होंने अपने करियर में वो मुकाम हासिल किया है जिसकी बात जितनी की जाए कम है. 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेलकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल है, 24 साल तक सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
ऐसे बने रातों-रात स्टार
यूं तो तेंदुलकर ने अपने करियर में रनों की बारिश की जिसके कारण वो विश्व क्रिकेट में सबसे टॉप पर पहुंचे लेकिन इसकी शुरूआत 1989 के पाकिस्तानी दौरे से हो गई थी. दरअसल पाकिस्तान के दौरे पर एक प्रदर्शनी मैच खेला गया था. पेशावर में 20-20 ओवर वाला प्रदर्शनी मैच खेला गया जिसमें भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आमने-सामने थे.
उमरान मलिक की गेंदबाजी देख हैरान हैं ब्रायन लारा, वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज से की तुलना
इसी मैच में सचिन ने पाकिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर रहे अब्दुल कादिर (Abdul Qadir) के खिलाफ ऐसी बल्लेबाजी की जिसके बारे में पूरे विश्व क्रिकेट ने बात की थी. उस मैच के दौरान सचिन ने अब्दुल कादिर के एक ओवर में 4 छक्के जड़े और कुल 28 रन बटोर लिए थे.
दरअसल मैच के दौरान युवा सचिन बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसे में स्पिनर कादिर ने युवा जोश को भड़काने के लिए सचिन को उकसाना चाहा. सचिन के पास जाकर कादिर ने कहा कि, 'तुम बच्चों को छक्के मार रहे हो, दम है तो मुझे हिट करके दिखाओं, इसपर सचिन ने कहा कि, आप बड़े हैं मैं आपको कैसे हिट कर सकता हूं.'
इस घटना के बाद सचिन ने कादिर के खिलाफ संयम से बल्लेबाजी की और कादिर के गेंदबाजी की बख्खियां उधेड़ते हुए एक ओवर में 4 छक्के लगाकर दिखा दिया कि वो आने वाले समय में विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज बनने वाले हैं. उस मैच में कादिर ने 4 ओवर में 44 रन दिए थे. सचिन ने 18 गेंद पर 53 रन की पारी खेली थी. वैसे, यह प्रदर्शनी मैच पाकिस्तान 4 रन से जीतने में सफल रहा था लेकिन इस मैच के बाद पूरे क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट दिग्गज के होठों पर एक ही नाम था, 'सचिन--सचिन... सचिन...'
आखिरी ओवर में Andre Russell का पावर देख चौंक गई हार्दिक पंड्या की बीवी, चिंता में बैठी दिखीं- Video
तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्ट में 15921 रन बनाए जिसमें 51 शतक शामिल रहे. इसके अलावा वनडे में 463 मैच खेलकर 18426 रन बनाने में सफल रहे. वनडे में तेंदुलकर ने 49 शतक ठोके थे. वैसे, टी-20 क्रिकेट में तेंदुलकर ने एक शतक भी लगाया था. अपना आखिरी टेस्ट मैच सचिन ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था.