Shakib Al Hasan: शाकिब अल हसन ने चुनी ऑल टाइम वनडे XI, रोहित शर्मा को नहीं दी जगह, इन्हें बनाया कप्तान

Shakib Al Hasan All-Time ODI XI: शाकिब अल हसन ने अपनी ऑल टाइम वनडे इलेवन चुनी है. अपनी टीम में शाकिब ने भारतीय खिलाड़ियों, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी को जगह दी है. शाकिब ने अपनी टीम का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बनाया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shakib Al Hasan: शाकिब अल हसन ने चुनी ऑल टाइम वनडे XI

बांग्लादेश के ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन, विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंडर में से एक हैं. शाकिब के नाम कई रिकॉर्ड हैं और हाल ही में वो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर बने हैं. शाकिब की गिनती दिग्गज ऑलराउंडरों में होती है और हाल ही में उन्होंने अपनी ऑल टाइम वनडे इलवेन चुनी है. हालांकि, शाकिब ने चौंकाते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ साथ जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया है.

शाकिब ने धोनी को बताया कप्तान

शाकिब अल हसन ने स्पोर्ट्स क्रीडा के साथ बातचीत करते हुए ऑल टाइम वनडे इलेवन चुनी है. इस टीम में उन्होंने तीन भारतीय खिलाड़ियों, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी को जगह दी है. शाकिब ने अपनी टीम का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बनाया है. शाकिब ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर सचिन तेंदुलकर और सईद अनवर को रखा है. हालांकि, उन्होंने मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया गया है.

इन दिग्गजों को रखा टीम में

शाकिब ने तीसरे नंबर पर क्रिस गेल को रखा है. जबकि वह चौथे नंबर के बल्लेबाज के लिए विराट कोहली के साथ गए हैं. इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जैक्स कैलिस को चुना है. इसके बाद उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी है. इसके बाद उन्होंने खुद को टीम में जगह दी है. शाकिब ने दो महान स्पिनरों, मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न और दो तेज गेंदबाजों वसीम अकरम और ग्लेन मैक्ग्रा को अपनी टीम में शामिल किया है. शाकिब ने अपनी टीम में ना तो एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज बल्लेबाज को जगह दी है और ना ही उन्होंने जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है. हालांकि, उन्होंने क्रिकेट जगत के कुछ महान खिलाड़ियों को जरुर जगह दी है.

Advertisement

शाकिब ने दिलाई पाकिस्तान को जीत

शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज की गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट से हराने में सफलता पाई है. यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट इतिहास की पहली जीत है. बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट जीत के लिए 21 सालों का इंतजार करना पड़ा. वहीं इस टेस्ट के दौरान ही शाकिब पर बांग्लादेश में एक हत्या का मामला दर्ज हुआ है. बांग्लादेश में बीते दिनों हुए छात्र आंदोलन के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद, उसके पिता ने शाकिब समेत कई लोगों का नाम एफआईआर में दिया है. शाकिब को 28वें नंबर पर आरोपी बनाया गया है.

Advertisement

शाकिब अल हसन की ऑल-टाइम वनडे XI: सचिन तेंदुलकर, सईद अनवर, क्रिस गेल, विराट कोहली, जैक्स कैलिस, महेंद्र सिंह धोनी, शाकिब अल हसन, मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न, वसीम और ग्लेन मैक्ग्रा

Advertisement

यह भी पढ़ें: BCCI सचिव जय शाह बने ICC के नए चेयरमैन, सबसे कम उम्र में बने आईसीसी प्रमुख

Advertisement

यह भी पढ़ें: ICC New Chairam Jay Shah: चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर ओलंपिक में क्रिकेट तक...जय शाह का इंतजार कर रही हैं ये चुनौतियां

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: नीरज चोपड़ा ने फैंस को चौंकाया, विवाह के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय