Ram Mandir Pran Pratishtha: राम लला के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह कार्यक्रम के लिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी अयोध्या पहुंचे. सचिन के अलावा दूसरे क्रिकेटरों को भी 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया था. बता दें पूर्व भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) और वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) पहले ही कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहले ही पहुंच गए थे. वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया पर अयोध्या की कई मनमोहक तस्वीरें और वीडियो शेयर की है. भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने अपने सोशल मीडिया 'एक्स' अकाउंट से तस्वीर भी साझा की है. पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज भी राम लला के 'प्राण प्रतिष्ठा' के समय मौजूद रही थीं.
राम लला के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में क्रिकेटर के अलावा भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा भी इस आयोजन के लिए अयोध्या पहुंच चुकी हैं. जिन अन्य स्टार क्रिकेटरों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला था उनमें एमएस धोनी, विराट कोहली, हरमनप्रीत कौर और रविचंद्रन अश्विन भी शामिल थे.
बता दें कि समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.