सचिन समेत दिग्गज खिलाड़ियों ने किया एक ही प्लेन में ट्रैवल, मास्टर ब्लास्टर ने पूछ लिया बड़ा सवाल

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में खेलने वाली टीमों में भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड शामिल हैं. दो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के अलावा तीसरे स्थान का प्लेऑफ भी होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में सचिन ने दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ट्रेवल की
नई दिल्ली:

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा हैं और दुनिया भर के  महान खिलाड़ियों के साथ उनको एक बार फिर से खेलते हुए देखा जा सकता है. इस टी20 सीरीज में और भी बहुत से महान खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. किसी भी क्रिकेट फैन के लिए अपने सभी पसंदीदा स्टार खिलाड़ियों को एक साथ देखना एक बेहतरीन मौका होता है. 

सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें बहुत सारे महान खिलाड़ी एक ही फ्लाइट में नजर आ रहे हैं. सचिन ने अपनी इन फोटोज के लिए कैप्शन में लिखा है कि क्या आप लोग बता सकते हैं इन तस्वीरों में कितने अंतरराष्ट्रीय रन और विकेट्स मौजूद हैं. 

Advertisement

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ चार शहरों में हो रही है: कानपुर, इंदौर, देहरादून और रायपुर. सितंबर को दूसरे सीज़न की शुरुआत हो रही है  जबकि अक्टूबर टूर्नामेंट के अंतिम चरण की शुरुआत की शुरुआत होगी.  टूर्नामेंट 10 सितंबर को कानपुर में शुरू हुआ जहां इंडिया लीजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीकी दिग्गजों को 61 रनों से हराया था. खेलने वाली टीमों में भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड शामिल हैं. दो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के अलावा तीसरे स्थान का प्लेऑफ भी होगा. 

Advertisement

भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ (RSWS) के दूसरे संस्करण में गत चैंपियन इंडिया लीजेंड्स का नेतृत्व कर रहे हैं. कानपुर में पहला मुकाबला की मेजबानी की, जबकि रायपुर दो सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी करेगा. इंडिया लीजेंड टीम में स्टाइलिश बाएं हाथ के युवराज सिंह शामिल हैं जिन्होंने भारत को जीत की ओर ले जाने के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं.  टीम में विकेटकीपर के रूप में इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस बद्रीनाथ, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन जैसे दिग्गज भी शामिल है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pahalgam Attack | India vs Pakistan | Canada Election Results 2025 | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article