कोहली ने रिकॉर्ड 50वां शतक जमाया तो 'क्रिकेट के भगवान' के सामने झुककर किया सेलिब्रेट, तेंदुलकर का था ऐसा रिएक्शन, Video

Sachin Tendulkar Reaction viralo on kohi: कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. साल 2003 के वर्ल्ड कप में सचिन ने 673 रन बनाए थे. अब कोहली उनसे आगे निकल गए हैं. कोहली के नाम इस वर्ल्ड कप में अबतक कुल 689 रन दर्ज हो गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Virat Kohli: कोहली के शतक पर सचिन का रिएक्शन वायरल

Sachin Tendulkar Reaction viral: मुंबई में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में विराट कोहली  (ViraT Kohli) ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक जमाया. ऐसा कर कोहली ने सचिन के द्वारा बनाए गए 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बता दें कि जब कोहली ने शतक लगाया तो उस समय दर्शक दीर्घा में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी मौजूद थे. ऐसे में जब जैसे ही कोहली ने शतक जमाया वैसे ही सचिन अपनी सीट से खडे़ होकर ताली बजाते नजर आए. वहीं, कोहली क्रिकेट के भगवान सचिन को देखकर झुककर उनको सलाम भी करते नजर आए. सचिन के चेहरे पर गर्व के भाव साफ झलक रहे थे. वहीं, दर्शक दीर्घा में बैठी कोहली की वाइफ अनुष्का (Anushka Sharma Reaction) फ्लाइंग किस करती हुई नजर आईं.

कोहली के इस शतकीय पारी में सबसे खास बात ये रही की मैच को देखने के लिए महान फुटबॉलर डेविड बेकहम भी दर्शक के रूप में मौजूद थे. .मैच में कोहली ने 113 गेंद पर 117 रनों की पारी खेली, अपनी पारी में कोहली ने 9 चौके और 2 छक्के लगाने में सफल रहे. कोहली ने जहां 50 शतक जमाने में सफल रहे तो वहीं एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. 

Advertisement

Advertisement

कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. साल 2003 के वर्ल्ड कप में सचिन ने 673 रन बनाए थे. अब कोहली उनसे आगे निकल गए हैं. कोहली के नाम इस वर्ल्ड कप में अबतक कुल 711 रन दर्ज हो गए हैं. कोहली वर्ल्ड कप के इतिहास में 700 रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: जहां झुग्गी वहां मकान, लेकिन किसका मकान? Kejriwal का BJP पर हमला