Virat Kohli: "जब मैं पहली बार...", सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने पर कोहली को ऐसे दी बधाई, रिएक्शन ने मचाई खलबली

Virat Kohli ODI Century Record: अपनी शतकीय पारी के दौरान विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Sachin Tendulkar Reaction on Virat Kohli 50th Century

Sachin Tendulkar on Virat Kohli: विराट कोहली ने भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सेमीफइनल मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़ कर वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (Virat Kohli Break Sachin Tendulkar ODI Century Record) के सबसे ज्यादा 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए रोहित और गिल की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी, रोहित शर्मा हालाँकि अर्धशतक से चूक गए और मात्र 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

सचिन ने 'एक्स' पूर्व में ट्विटर पर पोस्ट में लिखा 

"जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने आपके साथ मेरे पैर छूने का मज़ाक उड़ाया था. मैं उस दिन अपनी हँसी नहीं रोक सका लेकिन जल्द ही, आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया. मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक 'विराट' खिलाड़ी बन गया है." 

कोहली ने 291वें मैच में सचिन के इस महारिकॉर्ड को तोड़ दिया. बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 463 मैच में 18426 रन बनाए थे जिसमें उनके नाम 49 वनडे शतक दर्ज थे.अब कोहली ने 50वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.अपनी शतकीय पारी के दौरान विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tariff War: अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने किया बड़ा दावा, कहा- भारत ने सारे टैरिफ़ हटा दिए