IND vs ENG: 'बड़े दिल वाला...', सचिन तेंदुलकर ने विश्व क्रिकेट के इस गेंदबाज को बताया अविश्वसनीय

Sachin Tendulkar react on Mohammed Siraj: सचिन तेंदुलकर ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसकी गेंदबाजी को देखकर काफी हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sachin Tendulkar Big Statement on Mohammed Siraj
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सचिन तेंदुलकर ने मोहम्मद सिराज को बड़े दिल वाला और अविश्वसनीय तेज गेंदबाज बताया है.
  • ओवल टेस्ट मैच में सिराज ने नौ विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
  • तेंदुलकर ने सिराज के स्थिर रवैये और मैदान पर हमेशा दबाव बनाए रखने की प्रशंसा की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Sachin Tendulkar on Mohammed Siraj: भारत के महान सचिन तेंदुलकर ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो बड़े दिल वाला गेंदबाज मानते हैं. बता दें कि ओवल टेस्ट मैच में सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की और 9 विकेट लिए और भारत को जीत दिलाई. सिराज के परफॉर्मेंस को देखकर सचिन ने उन्हें बड़े दिल वाला गेंदबाज करार दिया है.  तेंदुलकर ने रेडिट पर सिलसिलेवार वीडियो में मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ अविश्वसनीय ..शानदार . मुझे उसका रवैया पसंद आया. वह पांच विकेट ले या एक भी नहीं , उसकी भाव भंगिमा समान रहती है.''

सचिन तेंदुलकर ने सिराज को लेकर आगे कहा, "एक तेज़ गेंदबाज़ हमेशा आपके सामने इस तरह रहता है, किसी भी बल्लेबाज़ को यह पसंद नहीं आता. अगर आप जो रूट से पूछें, जो एक विश्वस्तरीय बल्लेबाज़ हैं और जिन्होंने इतने रन बनाए हैं, कि क्या वह सिराज का सामना करना चाहेंगे या किसी और को पसंद करेंगे जो उन्हें चुपचाप गेंदबाज़ी करे, तो वह बाद वाले विकल्प को चुनेंगे. क्योंकि सिराज हमेशा आपके सामने रहता है. वह कुछ न कुछ करेगा ही. तो यही सिराज की खासियत है."

मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर ने सिराज को लेकर आगे कहा, उन्होंने सीरीज़ में 1000 से ज़्यादा गेंदें फेंकी हैं और आखिरी दिन भी उनका अंदाज़ अलग ही रहा.  मैं कमेंटेटरों को यह कहते हुए सुन सकता था कि उन्होंने पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन आखिरी कुछ गेंदों में 90 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकी. इसलिए जब कोई तेज़ गेंदबाज़ सीरीज़ में 1000 से ज़्यादा गेंदें फेंकता है और फिर भी आखिरी पलों में 90 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकता है, तो इससे पता चलता है कि उसका दिल कितना बड़ा है. वह एक बड़े दिल वाला गेंदबाज है."

Advertisement

बता दें कि मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की, पूरे सीरीज में सिराज ने कुल 185.3 ओवर की गेंदबाजी की और 23 विकेट लेने में सफल रहे. ओवल टेस्ट मैच में 9 विकेट लेने के लिए सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloud Burst: 2013 में Kedarnath... 2025 में Dharali, हादसों की दहलाने वाली तस्वीरें..