हिन्दी दिवस के अवसर पर सचिन तेंदुलकर ने पूछा क्रिकेट से जुड़ा ये सवाल, क्या आप बता सकते हैं ?

Sachin Tendulkar on Hindi Diwas 2023: 'क्रिकेट के भगवान' माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सोशल मीडिया मंच X पर अपने फैन्स से सवाल किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हिन्दी दिवस के अवसर पर सचिन का खास सवाल

Sachin Tendulkar on Hindi Diwas 2023: हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को हिन्दी दिवस के रूप में हिन्दी के महत्व को समझाने और इसे बढ़ावा देने के मकसद से मनाया जाता है. ऐसे में हिन्दी दिवस के अवसर पर 'क्रिकेट के भगवान' माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सोशल मीडिया मंच X पर अपने फैन्स से सवाल किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, जो सवाल सचिन ने पूछा है वह क्रिकेट से संबंधित हैं. सचिन ने इंग्लिश में  4 ऐसे क्रिकेट के शब्द को चुना है और उसका मतलब हिन्दी में बतलाने के लिए कहा है. सचिन के सवाल पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. जिस शब्द का मतलब हिन्दी में सचिन ने पूछा है वह है..अंपायर, विकेटकीपर, फील्डर और हेलमेट..

सचिन के सवाल का जवाब आप यहां देख सकते हैं. 

Umpire को हिन्दी में   : विपंच, निर्णायक
Wicket- keeper  : यष्टि-रक्षक
Fielder  :  क्षेत्ररक्षक
Helmet  :  शिरस्त्राण

भारत में कुल 23 आधिकारिक भाषाएं (Official Languages) हैं जिनमें से हिन्दी भाषा (Hindi Language) सबसे अधिक बोली, पढ़ी और लिखी जाने वाली भाषा है. आज ही के दिन  साल 1949 को भारतीय संविधान सभा में हिन्दी को देश की आधिकारिक भाषा के रूप में चुना गया था. तब से लेकर आजतक इस दिन को हिन्दी दिवस (Hindi DIwas) के रूप में मनाया जाता है. 

वहीं, सचिन तेंदुलकर भारत के ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, सचिन वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन के नाम टेस्ट में 51 शतक और वनडे में 49 शतक दर्ज है. सचिन तेंदुलकर विश्व क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं. तेंदुलकर ने 24 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला, 1989 में डेब्यू करने वाले सचिन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. 

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: भारतीय सेना के नाम, NDTV इंडियन ऑफ द ईयर सम्मान | Indian Forces
Topics mentioned in this article