Sachin on KL Rahul Century: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ के एल राहुल के शानदार शतकीय पारी ने भारतीय दिग्गजों को आश्चर्य में डाल दिया है, सेंचुरियन में के एल के बल्ले ने इस कदर प्रहार किया की अफ्रीकी गेंदबाज़ भी उन्हें अपने आठवें टेस्ट शतक को पूरा करने से नहीं रोक पाए, टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं रही थी और ऐसे में राहुल ने जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की उसकी तारीफ में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी एक्स पर उनके इस ऐतिहासिक पारी की तारीफ की है
सचिन ने अपने पोस्ट में लिखा
बहुत बढ़िया, जिस बात ने मुझे प्रभावित किया वह थी उनके विचारों की स्पष्टता. उनका फुटवर्क सटीक और अच्छा दिख रहा था और ऐसा तब होता है जब बल्लेबाज सही सोच रहा हो. इस टेस्ट के लिहाज से ये शतक अहम है. भारत कल एक समय जहां था, उसे देखते हुए 245 रन बनाकर खुश होगा. इसके साथ ही सचिन ने अफ्रीकी गेंदबाज़ बर्गर और गेराल्ड कोएत्ज़ी को लेकर लिखा "यह दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ी क्रम में एक अच्छा योगदान प्रतीत होता है. मुझे लगता है कि परिस्थितियों को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से ज्यादा खुश नहीं होगा.
राहुल SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) की परिस्थितियों का परीक्षण करने में भारत के लिए बहुत अच्छे रहे हैं, वो अपने आठ टेस्ट शतकों में से पांच इन्हीं परिस्थितियों में बनाए हैं. एक शतक ऑस्ट्रेलिया में और दो शतक इंग्लैंड में आये हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट से केएल राहुल का खास रिश्ता बरकरार है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में अपने पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट में, केएल ने अपना टेस्ट डेब्यू किया, हालांकि वह प्रभाव छोड़ने में असफल रहे.
2021 में सेंचुरियन में अपने अगले बॉक्सिंग डे टेस्ट में, केएल ने 123 और 23 रन बनाकर भारत को दक्षिण अफ्रीका पर 113 रन से जीत दिलाई थी.