IND vs ENG 3rd Test: 'पुराना मैदान, नई-सी परंपरा', सचिन की घंटी से लॉर्ड्स टेस्ट की हुई शुरुआत

Sachin Tendulkar Bell Lord's IND vs ENG 3rd Test: सचिन ने रेस्ट ऑफ़ वर्ल्ड की तरफ से MCC के ख़िलाफ 50-50 ओवरों के मैच में 125 रन की पारी खेलकर अपने ऊपर से ये बोझ उतार दिया था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sachin Tendulkar Bell Lord's
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत लॉर्ड्स पर घंटी बजाकर की और दर्शकों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
  • लॉर्ड्स टेस्ट की घंटी बजाने की परंपरा 2007 में सर विवियन रिचर्ड्स ने शुरू की थी, जिसमें सचिन तेंदुलकर 2018 और 2023 में शामिल हुए.
  • 2025 में शुरू हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए भी सचिन तेंदुलकर को लॉर्ड्स की घंटी बजाने का सम्मान मिला है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Sachin Tendulkar Bell Lord's IND vs ENG 3rd Test: क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स पर बेहद चर्चित भारत-इंग्लैंड टेस्ट की शुरुआत मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने घंटी बजाकर की, दर्शकों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और ये तस्वीर हमेशा के लिए फ़ैन्स के ज़ेहन में फ़्रेम कर दी गई. लॉर्ड्स पैवेलियन के बॉलर्स बार में सचिन तेंदुलकर इंग्लिश चेक की ब्लेज़र और टाई पहनकर आये, बेल बजाया और लॉर्ड्स की परंपरा में शिष्टता का एक और पन्ना जुड़ गया. हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट का इतिहास 141 साल पुराना है घंटी बजाने की परंपरा सिर्फ 18 साल पहले 2007 में शुरू हुई. 

@BCCI
Photo Credit: @BCCI

सर विवियन रिचर्ड्स ने सबसे पहले 2007 में घंटी बजाकर इस परंपरा की शुरुआत की. इसके सुनील गावस्कर इस लिस्ट में पहला भारतीय नाम बनकर जुड़ गए. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 7 साल पहले 2018 में भी घंटी बजाने के लिए आमंत्रित किए गए थे. 

2025 में शुरू की गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए लॉर्ड्स की घंटी बजाने का गौरव फिर से तेंदुलकर के नाम हुआ है. पूर्व कप्तान और कोच रवि शास्त्री को भी 2018 में यह गौरव हासिल हो चुका है. वैसे ये भी ख़ास है कि टेस्ट मैच शुरु होने के हर दिन पहले किसी दिग्गज खिलाड़ी को ये मौका दिया जाता है. 

Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को लॉर्ड्स स्थित MCC म्यूज़ियम में महान सचिन तेंदुलकर के पोर्टेट (चित्र) का अनावरण भी किया गया। इसे स्टुअर्ट पियर्सन राइट ने 18 साल पहले अपने घर पर खींची गई एक तस्वीर से बनाया है. ये साल के अंत तक MCC म्यूज़ियम में रहेगा और फिर इसे पैवेलियन में शिफ्ट कर दिया जाएगा. 

Advertisement

ये भी कमाल की बात है कि दुनिया के तकरीबन हर मैदान पर शतक लगाया है लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट पर उनके नाम नहीं है. हालांकि 1998 में प्रिंसेस ऑफ वेल्स मेमोरियल चैरिटी मैच में सचिन ने रेस्ट ऑफ़ वर्ल्ड की तरफ से MCC के ख़िलाफ 50-50 ओवरों के मैच में 125 रन की पारी खेलकर अपने ऊपर से ये बोझ उतार दिया था. 

Advertisement

टेस्ट मैचों में 51 शतकों के मालिक का लॉर्ड्स पर टेस्ट में सर्वाधिक 37 रन है. लॉर्ड्स पर सचिन के नाम 5 टेस्ट मैच हैं. लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि सचिन का नाम दुनिया भर के क्रिकेट फ़ैंस के ज़हन में कल आज और कल के लिए अमर हो गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Changur Baba House Demolition: ये 'बाबा' आपकी आस्था का सौदागर है? | Shubhankar Mishra