SAA vs INDA: पहले टेस्ट के बीच सभी की नजरें सरफराज खान पर, इस खास वजह से बढ़ गईं बहुत ज्यादा उम्मीदें

South Africa vs India, 1st Test: सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने बहुत ज्यादा दबाव इस समय टीम प्रबंधन पर बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
India A tour of South Africa: Sarfaraz Khan ने सेलेक्टरों पर बहुत दबाव बना दिया है
नई दिल्ली:

एक तरफ दक्षिण अफ्रीका और भारत (South Africa vs India) के बीच जारी टेस्ट में तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज मेजबान पेसरों के खिलाफ जूझ रहे हैं, तो वहीं बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका A और भारत A के बीच चार दिनी मैच चल रहा है. और खास वजह से करोड़ों भारतीय प्रशंसकों की नजरें घरेलू क्रिकेट में दो साल से जमकर रन बरसा रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) पर जाकर टिक गई हैं. और उसकी वजह एक नहीं बल्कि कई हैं. इस प्रैक्टिस मैच में दक्षिण अफ्रीका A ने पहली पारी में 263 रन बनाए. इसमें आवेश खान ने पांच विकेट लिए, तो जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने दो विकेट पर 91 रन बना लिए हैं. पिच पर रजत पाटीदार और सरफराज नाबाद हैं

यह भी पढ़ें:

IND vs SA 1st Test: "जब मैं कोच था तब...", रवि शास्त्री ने बताया रोहित के किस फैसले से टीम इंडिया को हुई मुश्किल

Advertisement

इस वजह से बढ़ीं  सरफराज से उम्मीदें

इस मैच से पहले और टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों के बीच एक इंट्रा (आपस) में मैच खेला गया था. और इस मुकाबले में सरफराज ने सभी को चौंकाते हुए सिर्फ 63 गेंदों पर आतिशी शतक जड़कर टीम प्रबंधन पर पहले टेस्ट के लिए दबाव डाल दिया था. हालांकि, प्रबंधन ने उन्हें बता दिया है कि सरफराज को कब मौका दिया जाएगा. अब जबकि सरफराज पिच पर नाबाद हैं, तो उनके पिछली आतिशी पारी को देखते हुए उनसे उम्मीद है कि उनकी फॉर्म जारी रहेगी. सरफराज शुक्रवार को तीसरे दिन चार रन बनाकर नाबाद हैं

Advertisement

एक बड़ी वजह यह भी है

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी चारिदनी अभ्यास मैच में शुक्रवार का दिन मुकाबले का ही नहीं, बल्कि दौरे का भी आखिरी दिन है. जाहिर है कि सरफराज भी यह बहुत ही अच्छी तरह से जानते हैं कि अपने ही देश के साथी खिलाड़ियों के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में बनाए गए शतक और मेजबान देश की ए टीम के खिलाफ शतक में कितना ज्यादा अंतर है. और वह यह भी जानते हैं कि उनके पास इसके लिए यही आखिरी दिन है. और सरफराज यह भी बखूबी समझते हैं कि अगर वह शुक्रवार को शतक बना देते है, तो इसके मायने और इसकी गूंज क्या होगी. ऐसे में सरफराज के चाहने वालों को पूरा भरोसा हो चला है कि उनका हीरो शुक्रवार को जरूर एक बड़ी पारी खेलेगा, जो तीसरे दिन की समाप्ति पर चार रन बनाकर जमा हुआ है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: यूपी वालों ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए क्या कहा?