SA vs SL: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 42 रन पर ऑल-आउट कर वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया, 1924 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

South Africa vs Sri Lanka 1st Test: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को पहली पारी में सिर्फ 42 रनों पर ऑल-आउट कर दिया. यह श्रीलंका का टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे कम स्कोर है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
South Africa vs Sri Lanka 1st Test: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को पहली पारी में सिर्फ 42 पर ऑल-आउट कर दिया है.

South Africa vs Sri Lanka: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं, जहां दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला, जिसके सामने श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को पहली पारी में सिर्फ 42 रनों पर ऑल-आउट कर दिया. यह श्रीलंका का टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे कम स्कोर है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर भी है. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने एक कारनामा भी किया, जो इससे पहले 100 सालों पहले हुआ था.

महज 42 रन पर ऑल-आउट हुई श्रीलंकाई टीम

श्रीलंका ने गुरुवार को किंग्समीड में चल रहे सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों मात्र 42 रन पर आउट होने के बाद टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे कम स्कोर दर्ज किया है. श्रीलंका की टीम 42 रन पर ऑल आउट हो गई, जो कि मात्र 13.5 ओवर में हुआ और इस तरह से वह आसानी से अपने पिछले सबसे कम टेस्ट स्कोर 71 से पिछड़ गई, जो कि 1994 में कैंडी में पाकिस्तान के खिलाफ आया था. यह कुल मिलाकर नौवां सबसे कम टेस्ट स्कोर भी है. तेज गेंदबाज ऑलराउंडर मार्को जेनसन ने 6.5 ओवर में 7-13 का करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा विकेट झटके.

टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका का सबसे कम स्कोर

  • 42 बनाम दक्षिण अफ्रीका, डरबन, 2024*
  • 71 बनाम पाकिस्तान, कैंडी, 1994
  • 73 बनाम पाकिस्तान, कैंडी, 2006
  • 81 बनाम इंग्लैंड, कोलंबो, 2001
  • 82 बनाम भारत, चंडीगढ़, 1990
  • 82 बनाम इंग्लैंड, कार्डिफ़, 2011

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर

  • 42 श्रीलंका, डरबन, 2024*
  • 45 न्यूजीलैंड, केप टाउन, 2013
  • 47 ऑस्ट्रेलिया द्वारा, केप टाउन, 2011
  • 49 पाकिस्तान, जोहान्सबर्ग, 2013

बता दें, श्रीलंकाई टीम सिर्फ 13.5 ओवर में ऑलआउट हो गई. बता दें, बीते 100 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने टेस्ट की किसी पारी में ऑल-आउट होने के लिए इतनी कम गेंदें ली है. 1924 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टीम सिर्फ 75 गेंदों का सामना कर पाई थी और 30 रनों पर ऑल-आउट हो गई थी.

Advertisement

अफ्रीकी तेज गेंदबाजों का रहा जलवा

साथी तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी (2-18) और कगिसो रबाडा (1-10) का मार्को जेनसन को जबरदस्त साथ मिला. श्रीलंका के केवल दो खिलाड़ी दोहरे अंक तक पहुंच पाए, जिसमें कामिंडू मेंडिस का 13 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा और चार खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गए. मेहमान टीम की पारी सिर्फ़ 83 गेंदों तक चली.

Advertisement

2000 के दशक की शुरुआत के बाद से सबसे कम टेस्ट स्कोर में से, श्रीलंका का 42 रन पर ऑल आउट होना अब तीसरा सबसे कम स्कोर है, इससे पहले 2020 में भारत 36 रन पर ऑल आउट हो गया था और 2019 में आयरलैंड 38 रन पर आउट हो गयी थी. 42 रन पर आउट होना और दक्षिण अफ्रीका को 149 रन की बढ़त दिलाना श्रीलंका के अगले साल के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में प्रवेश करने की संभावनाओं के लिए एक बड़ा झटका है.

Advertisement

सुबह, पहले दिन का खेल बारिश के कारण प्रभावित होने के बाद, दक्षिण अफ्रीका ने सुबह के विस्तारित सत्र में 111 रन बनाए और फिर 191 रन पर आउट हो गई, जिसमें कप्तान तेम्बा बावुमा ने सर्वाधिक 70 रन बनाए.

Advertisement

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "11 सालों के बाद..." भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद से अलग होने पर लिखा इमोशनल पोस्ट

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: "सच्चाई यह है कि ICC इवेंट..." आकाश चोपड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Featured Video Of The Day
Germany में Madhya Pradesh के CM Mohan Yadav का गर्मजोशी से स्वागत | Investor Summit
Topics mentioned in this article