SA vs PAK: बाबर की वापसी, 3 साल बाद इस गेंदबाज को मौका, बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI का ऐलान

South Africa vs Pakistan 1st Test: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Babar Azam: बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बाबर आजम को मौका दिया है

South Africa vs Pakistan Boxing Day Test: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. दो मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 34 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास को शामिल किया है. 25 मैचों में 90 विकेट लेने वाले अब्बास, जो एक समय पाकिस्तानी टेस्ट सेटअप का अहम हिस्सा  थे, उन्होंने आखिरी बार अगस्त 2021 में किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. इसके अलावा सुपरस्पोर्ट पार्क में होने वाले इस मुकाबले के लिए बाबर आजम को भी जगह मिली है.

सेंचुरियन टेस्ट के लिए पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप में महत्वपूर्ण फेरबदल किया गया है. पिछले साल अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 132 रन बनाने वाले अब्दुल्ला शफीक को बाहर कर दिया गया है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शफीक के खराब प्रदर्शन के कारण यह फैसला लिया गया है. शफीक तीन मैचों में खाता खोलने में भी विफल रहे थे.

अब्दुल्ला शफीक की जगह शीर्ष पर शान मसूद और सैम अयूब लेंगे. मसूद अपने अनुभव के साथ पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि अयूब, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो शतक लगाने के बाद फॉर्म में हैं. बल्लेबाजी क्रम में एक और उल्लेखनीय बदलाव देखने को मिला है, जिसमें पूर्व कप्तान बाबर आजम नंबर 3 पर वापस आ गए हैं.

Advertisement

बाबर आखिरी बार इस स्थान पर दिसंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेला था. हालांकि नंबर 3 पर उनका औसत 10 टेस्ट मैचों में 30 है, लेकिन वनडे सीरीज में बाबर के लगातार अर्द्धशतकों से पता चलता है कि वह इस रिकॉर्ड को सुधारने के लिए अच्छी स्थिति में हैं.

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने के बाद तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद की वापसी हुई है. खुर्रम शहजाद को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान चोट लगी थी. उनके अलावा तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह और आमिर जमाल शामिल हैं. स्पिन गेंदबाजी के लिए एकमात्र विकल्प सलमान आगा होंगे.

Advertisement

मध्यक्रम में सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान और कामरान गुलाम है. सऊद शकील ने पारी को स्थिर करने की अपनी क्षमता को दिखाया है, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में रिजवान की दोहरी भूमिका निभाते हैं. कामरान गुलाम, जो अपने धैर्यपूर्ण खेल के लिए जाने जाते हैं, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के अनुकूल ढलने के लिए तैयार की गई लाइनअप को पूरा करते हैं.

Advertisement

दक्षिण अफ़्रीका लंबे समय से पाकिस्तान के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है. उन्होंने अफ्रीकी धरती पर खेले गए 15 टेस्ट में से केवल दो जीते हैं, जबकि 12 में टीम को हार मिली हैं. पाकिस्तान ने दक्षिण अफ़्रीका में कभी भी बॉक्सिंग डे टेस्ट नहीं जीता है, 2002 और 2018 में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच को लेकर पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने कहा,"हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ खुद को परखने के लिए उत्सुक हैं, जो हमेशा से दुनिया की शीर्ष टीमों में से एक रही है. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ़ संपन्न घरेलू टेस्ट सीरीज़ और वनडे सीरीज़ से हमें कुछ गति मिली है, जिसमें हमारे कई टेस्ट टीम के सदस्य शामिल थे."

मसूद ने कहा,"हम जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस संस्करण में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमने इस सीरीज़ के लिए भी बेहतरीन तरीके से तैयारी की है, क्योंकि हम कम से कम दो हफ़्ते पहले देश में पहुंच चुके हैं."

पाकिस्तान की प्लेइंग XI: शान मसूद, सईम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, आमेर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "तीनों एक ही नाव में सवार..." ऋषभ, गिल, जायसवाल की फॉर्म को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: केएल राहुल vs रोहित शर्मा? मोहम्मद कैफ ने बताया बॉक्सिंग-डे टेस्ट में किसे करनी चाहिए ओपनिंग

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: नहीं रहे पूर्व PM मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में निधन
Topics mentioned in this article