Mohammad Abbas Big Record: जहां एक तरफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच हो रहा यह बॉक्सिंग-डे टेस्ट भारत के नजरिए से भी अहम है, क्योंकि अगर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से पांच मैचों की सीरीज में जीत नहीं मिली तो उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा और इसमें पाकिस्तान अहम भूमिका निभा सकता है.
हालांकि, पाकिस्तान इस टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 211 रनों पर ऑल-आउट हो गई. लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 3 अफ्रीकी बल्लेबाजों को भी पवेलियन की राह दिखाई. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद अब्बास ने एक विकेट झटका और इसके दम पर ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
दरअसल, मोहम्मद अब्बास ने टेस्ट मैचों में स्टंप्स पर लगने वाली गेंदों पर 6.43 की औसत और 17.1 की स्ट्राइक-रेट से 32 विकेट लिए हैं. टेस्ट डेब्यू के बाद से कम से कम 400 ऐसी गेंदें फेंकने वाले 47 गेंदबाजों में से उनका औसत सबसे अच्छा है. उसके बाद लिस्ट में जसप्रीत बुमराह (6.82 औसत, 34 विकेट) का नंबर आता है. वास्तव में, अब्बास के 91 टेस्ट विकेटों में से 33 एलबीडब्ल्यू हैं. 224 गेंदबाजों में से जिन्होंने इस प्रारूप में कम से कम 90 विकेट लिए हैं, मोहम्मद अब्बास का एलबीडब्ल्यू आउट करने का प्रतिशत (36.26%) है जो सबसे अधिक है. उसके बाद टेरी एल्डरमैन (170 में से 58, 34.11%) का नंबर आता है.
डेन पैटरसन और कोर्बिन बॉश की शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन गुरुवार को यहां पाकिस्तान को 211 रन पर आउट कर दिया. पैटरसन ने 61 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे बॉश ने 63 रन देकर चार विकेट हासिल किए. मार्को यानसन को भी एक विकेट मिला जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान की पहली पारी 57.3 ओवर में समेट दी.
पाकिस्तान की तरफ से कामरान गुलाम ने सर्वाधिक 54 रन बनाए. उनके बाद दूसरा बड़ा स्कोर आठवें नंबर के बल्लेबाज अमीर जमाल (28) का था. मोहम्मद रिजवान में भी 27 रन का योगदान दिया. बॉश ने अपने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट लिया. उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (17) को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की. वह बर्ट वोग्लर, डेन पीट, हार्डू विलजोएन और शेपो मोरेकी के बाद टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पांचवें दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए.
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और जल्द ही उसके शीर्ष क्रम को झकझोर दिया. पाकिस्तान का स्कोर एक समय चार विकेट पर 56 रन था. इसके बाद कामरान और रिजवान ने पांचवें विकेट के लिए 81 रन जोड़े लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद पाकिस्तान की पारी सिमटने में देर नहीं लगी.
दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में अभी शीर्ष पर काबिज है. वह पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला के एक मैच जीतने पर अगले साल जून में लंदन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर देगा. पाकिस्तान इस तालिका में सातवें स्थान पर है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: "19 साल के खिलाड़ी पर..." माइकल वॉन ने विराट कोहली के सैम कोंस्टास से टकराने पर दिया चौंकाने वाला बयान
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: स्टीव स्मिथ का ऐतिहासिक कमाल, रिकी पोंटिंग, डॉन ब्रैडमेन, ग्रेग चैपल की इस रिकॉर्ड लिस्ट में बनाई जगह