Kane Williasmon's consecutive century: इसमें दो राय नहीं कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को अंतरराष्ट्रीय मीडिया से दर्जा नहीं मिला, जिसके वह हकदार हैं. जब भी बड़ा मंच का मुकाबला होता है, तो विलियमसन का बल्ला मानो गरजता ही गरजता है. और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भी बुधवार को दक्षिण अफ्रीका (SA vs NZ semifinal) के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में सेमीफाइनल में भी उन्होंने ऐसा ही किया. न्यूजीलैंड को तीन सौ के पार पहुंचाने में विलियमसन (102 रन, 94 गेंद, 2 छक्के, 10 चौके) के 17वें वनडे शतक ने बहुत ही बड़ा रोल निभाया. साथ ही, यह विलियमसन का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरा वनडे शतक रहा. और वह किसी भी टीम के खिलाफ ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के करीब 52 साल के वनडे इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए.
यहां से की थी केन विलियमसन ने शुरुआत
विलियमसन के पिछले लगातार तीन शतकों की बात करें, तो इसकी शुरुआत पूर्व कप्तान ने 19 जून, 2019 से की थी. तब उन्होंने बर्मिंघम में बिना आउट हुए 106 रन की पारी खेली थी. इसके बाद वह कुछ साल दूर रहे. इससे ठीक अगले मैच यानी 10 फरवरी 2025 को उनकी लाहौर में द. अफ्रीकी टीम के खिलाफ उन्होंने बिना आउट हए 133 रन बनाए. और फिर बुधवार को सेमीफाइनल में पूर्व कप्तान ने 102 रन रन बनाकर न्यूजीलैंड के लिए वह इतिहास रच दिया, तो उनसे पहले वनडे में कोई नहीं रच सका था.
वनडे में लगातार पारियों में सबसे ज्यादा शतक
वैसे जब बात वनडे में लगातार पारियों में शतक जड़ने की आती है, तो इस मामले में श्रीलंका के महान दिग्गज कुमार संगकारा सभी के बॉस हैं. उनके नाम वनडे में लगातार चार शतक जड़ने का कारनामा है, जो उन्होंने साल 2015 में किया था. संगकारा को छोड़कर दुनिया में ऐसा कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं है, जिसने वनडे में लगातार चार शतक जड़े हैं. ऐसे में विलियमसन के पास भले ही लगातार चार शतक जड़ने का मौका न हो, लेकिन जब वह अगली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग के लिए उतरेंगे, तो इस टीम के खिलाफ वह जरूर ऐसा कर सकते हैं.