SA vs IND 4th T20I: तिलक वर्मा ने रच दिया इतिहास, कारनामा करने वाले टी20 में पहले बल्लेबाज बने

Tilak Varma: तिलक वर्मा ने 41 गेंदों पर 6 चौकों और 9 छक्कों से ऐसी शतकीय पारी खेली, जिसे करोड़ों फैंस हमेशा याद रखेंगे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Tilak Varma: तिलक वर्मा का नाम रिकॉर्डबुक में हमेशा के लिए दर्ज हो गया

नई दिल्ली:

Tilak Varma creates history:  क्या बात..क्या बात..क्या बात. वास्तव में पूरा क्रिकेट जगत यही कह रहा है. युवा लेफ्टी बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर बखिया उधड़ते हुए वह कारनामा कर दिखाया, जो पहले टी20 इतिहास में कोई लेफ्टी बल्लेबाज नहीं कर सका. तिलक वर्मा ने शुक्रवार को जोहिनसबर्ग में भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा शतक बनाया. यह उनका लगातार दूसरा शतक रहा और इसी के साथ ही उन्होंने एक नहीं, बल्कि कई कारनामे कर दिए, लेकिन 41 गेंदों पर 6 चौकों और 9 छक्कों से जड़े शतक के साथ ही तिलक वर्मा (Tilak Varma becomes first batter) ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ने वाले इतिहास के पहले लेफ्टी बल्लेबाज बन गए. 

ये चार बल्लेबाज पहले कर चुके हैं कारनामा

तिलक वर्मा से पहले फ्रांस के जी मैकॉन ने स्विट्जरलैंड और केरावा, दक्षिण अफ्रीका के आर .रोसोव ने भारत और बांग्लादेश, फिल सॉल्ट ने दोनों शतक विंडीज के खिलाफ और संजू सैमसन ने हाल ही में लगातार दो शतक क्रमश: बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए. इस तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तिलक वर्मा लगातार दो शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. 

हमेशा याद रहेगी यह पारी!

कुल मिलाकर 21 साल के तिलक वर्मा ने जैसा दम दिखाया, उसे उन्होंने इबारत पर साफ लिख दिया है कि टीम इंडिया को कई सालों के लिए एक कोहिनूर मिल गया है, जिसके बल्ले से ऐसी और भी कई पारियां देखने को मिलेंगी. तिलक ने दक्षिण अफ्रीकियों को घसीटा कम, हवा में मारा ज्यादा. उनके बल्ले से चौके से ज्यादा छक्के निकले और इस लेफ्टी बल्लेबाज ने 47 गेंदों पर 9 चौकों और 10 छक्कों से बिना आउट हुए 120 रन बनाए. और इससे टीम इंडिया 20 ओवरों में 1 विकेट पर 283 के ऐसे स्कोर पर पहुंच गई, जिसने दूसरी पारी की बैटिंग  को ही अप्रासंगिक बना दिया. 

Advertisement

Topics mentioned in this article