SA vs IND 4th T20I: "15 वाइड गेंद फेंकी..." 135 रनों की हार मिलने से तिलमिलाए अफ्रीकी कप्तान, इन्हें ठहराया दोषी

Aiden Markram Statement: संजू सैमसन और तिलक वर्मा के नाबाद शतकों के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के शानदार तीन विकेटों के दम पर भारत ने शुक्रवार को वांडरर्स स्टेडियम में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 135 रन से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Aiden Markram: 135 रनों की हार मिलने से तिलमिलाए अफ्रीकी कप्तान

South Africa vs India 4th T20I, Aiden Markram Statement: संजू सैमसन और तिलक वर्मा के नाबाद शतकों के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के शानदार तीन विकेटों के दम पर भारत ने शुक्रवार को  वांडरर्स स्टेडियम में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 135 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर ली. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन के 56 गेंदों में नाबाद 109 रन और तिलक वर्मा के महज 47 गेंदों में नाबाद 120 रन के दम पर भारत ने 20 ओवरों में 283/1 रन का विशाल स्कोर बनाया था. इसके जवाब में अर्शदीप सिंह ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया और पूरी अफ्रीकी टीम सिर्फ 148 रनों पर ऑल-आउट हो गई.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. पहले तीन ओवरों में ही 10 रन पर उसके चार विकेट गिर गए थे. अर्शदीप ने अपने पहले दो ओवरों में तीन विकेट लिए. तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर उन्होंने दो विकेट झटके. उन्होंने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर रेजा हेंड्रिक्स (0) को क्लीन बोल्ड किया और फिर अपने दूसरे ओवर में एडेन मार्कराम (8) और हेनरिक क्लासेन (0) को वापस भेजा. हालांकि डेविड मिलर ने हैट्रिक होने से बचा लिया. हार्दिक पंड्या ने रयान रिकेलटन (1) को आउट कर भारत चौथी सफलता दिलाई.

पांचवें विकेट के लिए 86 रन की मजबूत साझेदारी हुई. ट्रिस्टियन स्टब्स ने 29 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाए जबकि मिलर ने 27 गेंदों में 36 रन बनाकर मेजबान टीम को कुछ उम्मीद दी. सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने मिलर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. चक्रवर्ती ने 42 रन देकर दो विकेट और अक्षर पटेल ने छह रन देकर दो विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 18.2 ओवर में 148 रन पर आउट हो गई. वहीं इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम  ने बताया है कि आखिर टीम से कहां चूक हुई.

Advertisement

भारत के खिलाफ 1-3 से सीरीज गंवाने के बाद एडेन मार्करम ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,"ईमानदारी से कहूं तो काफी कठिन है. खेल के तीनों पहलुओं में पूरी तरह मात खाई. उन्हें श्रेय देना होगा, बल्ले और गेंद से उन्होंने हमें दबाव में डाल दिया और हमारे लिए वापसी करना मुश्किल हो गया. कुछ अच्छे ईमानदार चिंतन करने की जरूरत है."

Advertisement

संजू सैमसन और तिलक वर्मा को आउट करने में जब अफ्रीकी गेंदबाजों को सफलता नहीं मिली तब वह वाइड लेंथ पर गेंद करने की कोशिश करते दिखे और इसमें काफी गलतियां हुई जिसका फायदा भारत को मिला. अफ्रीकी टीम ने इस मैच में 17 वाइड गेंद फेंकी, इसको लेकर मार्करम ने कहा,"आजकल आप सिर्फ स्टंप्स नहीं मार सकते, आपको वाइड लाइन पर गेंदबाजी करनी होगी और कुछ योजनाएं बनानी होंगी। एक या दो हम चूक सकते हैं लेकिन यह इस टीम के विकास का हिस्सा है, शायद 15 वाइड नहीं, सिर्फ दो या तीन और लंबे समय में जब हम 2026 की तैयारियों में लगे हैं, तो हमें उम्मीद है कि हम इसे सही कर लेंगे."

Advertisement

एडेन मार्करम ने आगे कहा,"एक टीम के रूप में हमारे पास एक अच्छा रिफ्लेक्शन होगा, एक सफेद गेंद वाली टीम के रूप में हमारे पास कुछ समय है." "यह प्रत्येक व्यक्ति पर निर्भर है कि वे कहां जाना चाहते हैं और कहां निवेश करना चाहते हैं." मार्करम ने सीरीज के सकारात्मक पहलू को लेकर कहा," इस सीरीज में मार्को जेनसन अविश्वसनीय थे, गेराल्ड कोएट्ज़ी भी, हाईवेल्ड में यह आसान नहीं है, उनका कभी न हार मानने वाला रवैया है और यही वो टुकड़े हैं जिन्हें हम उठा सकते हैं और एक टीम के रूप में आगे बढ़ सकते हैं."

Advertisement

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IND vs SA: "रिजल्ट की चिंता..." सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में 3-1 से रौंदने के बाद बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

यह भी पढ़ें: Sanju Samson - Tilak Varma: संजू सैमसन- तिलक वर्मा की जोड़ी इतिहास के पन्नों में हुई अमर, आज तक कोई नहीं कर पाया था ऐसा

Featured Video Of The Day
SA vs IND 4th T20I: Tilak Verma ने रच दिया इतिहास, कारनामा करने वाले टी20 में पहले बल्लेबाज बने
Topics mentioned in this article