India tour of South Africa, 2024: पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में रिंकू सिंह (Rinku Sinhg) का सही इस्तेमाल न करने के लिए टीम प्रबंधन को लताड़ लगाई है. चोपड़ा ने ऐसा तब कहा है, जब भारत मेजबान टीम के खिलाफ दूसरा मैच खेलने जा रहा है. रिंकू ने अभी तक भारत के लिए खेले 27 टी20 मैचों में 54.44 के औसत से 490 रन बनाए हैं. रिंकू को पहले मुकाबले में नंबर छह पर बैटिंग के लिए भेजा गया, जो चोपड़ा को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. रिंकू ने डरबन में 10 गेंदों पर 11 रन बनाए थे. भारत पहला मुकाबला 61 रन के विशाल अंतर से जीतने में सफल रहा था, जिसमें संजू सैमसन ने शानदार शतकीय पारी खेली थी, लेकिन रिंकू का काफी नीचे बैटिंग के लिए आना चोपड़ा को बहुत ही ज्यादा खल गया. और उन्होंने अपने हालिया वीडियो में सवाल किया कि क्या टीम प्रबंधन रिंकू के साथ सही बर्ताव कर रहा है, जिन्हें हालिया समय में बल्लेबाजी के पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं.
चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर सुझाव देते हुए कहा कि प्रबंधन को रिंकू को बैटिंग क्रम में प्रोन्नत करना चाहिए क्योंकि जब भी इस लेफ्टी को ऊपरी क्रम में भेज गया है, तो उसने बढ़िया हाथ दिखाए हैं.पूर्व ओपनर ने कहा, "क्या हम रिंकू के साथ सही बर्ताव कर रहे हैं? यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है. मैं यह सवाल क्यों पूछ रहा हूं? आप उन्हें पहले टीम में रखते हैं. वह आपकी टीम के मूल पसंदीदा टीम के सदस्य हैं. इसे पहले वह बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम के सदस्य थे. जब भी रिंकू को ऊपरी क्रम में भेजा गया है, या उसे पावर-प्ले में खेलने का मौका मिला है, तो हर हार उसने रन बनाए हैं."
चोपड़ा ने अपनी बात को विस्तार देते हुए कहा, "रिंकू केवल फिनिशर ही नहीं है. वह शीर्ष क्रम पर भी बल्लेबाजी कर सकता है. टॉप ऑर्डर में रिंकू ने हर बार अर्द्धशतक जड़ा है. और वह एक "संकटमोचक" के रूप में उभरकर सामने आए हैं." आकाश बोले, "रिंकू ने अपने अर्द्धशतक बहुत ही अच्छे स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए हैं. इसलिए सवाल एकदम बनता है कि आप रिंकू को नंबर चार पर बैटिंग करने क्यों नहीं भेजते? आखिर क्या कारण कि आप केवल रिंकू सिंह को निचले क्रम पर भेजते हैं? हमेशा ही नंबर-6 पर."
चोपड़ा ने कहा, "मैं यह सवाल केवल इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि रिंकू मैच फिनिश कर सकते हैं, लेकिन वह केवल फिनिशर भर नहीं हैं. यह मेरी समझ है. मैं महसूस करता हूं कि रिंकू जानते हैं कि मैच को आगे कैसे लेकर जाना है." उन्होंने कहा, "वह छक्के जड़ रहा है, लेकिन वह ऐसा बल्लेबाज नहीं है, जो सिर्फ बडे़ शॉट ही खेलता है. रिंकू सिहं, आंद्रे रसेल नहीं हैं और वह हार्दिक पांड्या भी नहीं है."