दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 (SA vs IND 2nd T20I) मुकाबले में बारिश के कारण खेल रुकने के समय भारत ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अर्द्धशतकों से अच्छा स्कोर खड़ा जरूर किया, लेकिन दूसरी तरफ वह चर्चा कमेंट्री बॉक्स और सोशल मीडिया पर लगातार चलती रही, जो टॉस के समय शुरू हुई थी. दरअसल टॉस के बाद भारतीय इलेवन सामने आई, तो एक बार को सभी हैरान रह गए. हैरान इस वजह से नहीं थे कि ईशान किशन का नाम इलेवन में नहीं था. हैरानी इस बात से थी कि श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को क्यों XI से बाहर किया गया. यह पहलू आकाश चोपड़ा की भी समझ में नहीं आाया और वह ट्वीट करने से चूके नहीं. चोपड़ा ने X पर कहा, "क्या अय्यर और बिश्नोई की उपलब्धा को लेकर कोई ताजा खबर है? श्रेयस अय्यर पिछली सीरीज में उप-कप्तान थे, तो रवि बिश्नोई प्लेयर ऑफ द सीरीज. क्या मैं कहीं चूक करता तो नहीं दिख रहा?
दो राय नहीं कि चोपड़ा का सवाल पूरी तरह से वाजिब है. और यह पूरी तरह से तार्किक है. जवाब इसका द्रविड़ एंड कंपनी ही दे सकती है कि इन दोनों को बाहर बैठाने के पीछे की सोच क्या है, लेकिन चोपड़ा ही नहीं, फैंस भी खासे हैरान दिखे.
आप खरी-खरी भी सुन लें
खूब नाराजगी है भाई
फैंस सकते में हैं