Sa vs Ind 1st T20I: संजू सैमसन ने रच दिया इतिहास, कारनामा करने वाले टी20 में पहले भारतीय बल्लेबाज

Sanju Samson: संजू सैमसन ने सिर्फ 47 गेंदों पर शतक जड़ा और इस पारी के साथ ही उन्होंने खुद का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sanju Samson: संजू की इस पारी को फैंस लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे
नई दिल्ली:

Sanju Samson's super record:  एक तरह सीनियर टीम टेस्ट क्रिकेट में जूझ रही है, तो सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) की अगुवाई में यंगिस्तान ने शुक्रवार से शुरू हुई चार मैचों की टी20 सीरीज में अपने तेवर पूरी तरफ से साफ कर दिए हैं कि वह चार मैचों की इस सीरीज में इसी ब्रैंड की क्रिकेट खेलेंगे, जो संजू सैमसन (107 रन) ने डरबन में पहले टी20 में मेजबानों को दिखाए. संजू ने  आतिशी अंदाज में बल्लेाबजी करते  हुए 50 गेंदों पर 7 चौकों और 10 छक्कों से 107 रन की पारी खेलते हुए सीरीज का जोरदार बिगुल बजा दिया कि दक्षिण अफ्रीकी बॉलर अच्छी तरह प्लानिंग कर लें. बहरहाल,इस पारी के साथ ही संजू ने वह इतिहास रच दिया, जो अंतरराष्ट्रीय टी20 में पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका था.  

मानो वहीं से शुरुआत की !

संजू सैमसन ने मानों वहीं से शुरुआत की, जहां उन्होंने 12 अक्तूबर को हैदराबाद में छोड़ा था.ठीक वही लय और वही तेवर. और एक बार शुरू हुए, तो दक्षिण अफ्रीकियों का उनकी धरती पर बैंड बजाकर रख दिया. और जब उन्होंने 47 गेंदों पर 7 चौकों और 9 छक्कों से शतक जड़ा, तो इसी के साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट में वह इतिहास रच दिया, जो पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई नहीं कर सका था. वह लगातार दो अंतरराष्ट्रीय पारी में दो शतक जड़ने वाले भारत के पहले और कुल मिलाकर चौथे बल्लेबाज बन गए.

ये बल्लेबाज भी कर चुके हैं कारनामा

संजू सैमसन से गुस्ताव मैकॉन, रिले रोसोव और फिल सॉल्ट लगातार दो अंतरराष्ट्रीय पारियों में शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं. अब संजू के सामने लगातार तीसरी पारी में शतक जड़कर लगातार तीन टी20 शतक जड़कर पहला बल्लेबाज बनने का मौका है. वह ऐसा कर पाते हैं या नहीं, यह तो दूसरे टी20 में ही साफ पो पाएगा. कुल मिलाकर पहले ही मैच से संजू ने प्रचंड फॉर्म हासिल कर ली है और अगले कुछ मैचों में उनके बल्ले से कुछ बेहतरीन पारियों जरूर देखने को मिलेंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Virat Kohli ने मारी टक्कर या टकरा गए Sam Konstas? | IND vs AUS | NDTV India
Topics mentioned in this article