भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला की शुरुआत हो चुकी है. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला आज से पार्ल (Paarl) स्थित बोलैंड पार्क में खेला जा रहा है. पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम के 31 वर्षीय कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
अफ्रीका के खिलाफ जारी पहले वनडे मुकाबले में देश के 36 वर्षीय अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम में वापसी करने में कामयाब हुए हैं. इससे पहले हाल ही में संपन्न हुए उन्हें कुछ बड़े टूर्नामेंट में देश के लिए खेलने का मौका नहीं मिला था.
इसके अलावा अफ्रीका के खिलाफ जारी पहले वनडे मुकाबले में मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है.
यादव की जगह मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर को टीम में चुना गया है, जबकि गायकवाड़ की जगह अनुभवी सलामी बल्लेबाज धवन को प्लेइंग इलेवन में तवज्जो दिया गया है. इन दोनों स्टार खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जानें के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जो इस प्रकार है-
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी और लुंगी एनगिडी.