SA vs AUS: कहीं फिर चोकर साबित न हो जाए दक्षिण अफ्रीका, बैंटिग की शुरुआत में ही अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया

South Africa vs Australia, 2nd Semi-Final: भारत की बैटिंग के दौरान जो धूम-धड़ाका क्रिकेट देखने को मिली, तो उससे लगा कि ईडन गार्डंस में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (Sa vs Aus) के बीच दूसरे सेमीफाइनल में करोड़ों फैंस उम्मीद कर रहे थे कि इस मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही जलवा देखने को मिलेगा,

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
South Africa vs Australia, 2nd Semi-Final: क्विंटन डिकॉक सबसे बड़े मौके पर खाता भी नहीं खोल सके
नई दिल्ली:

World Cup 2023 में बुधवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल (Ind vs Nz semiFinal) में जो भारत की बैटिंग के दौरान जो धूम-धड़ाका क्रिकेट देखने को मिली, तो उससे लगा कि ईडन गार्डंस में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (Sa vs Aus) के बीच दूसरे सेमीफाइनल में करोड़ों फैंस उम्मीद कर रहे थे कि इस मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही जलवा देखने को मिलेगा, जैसा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दिखाया  था. और जब दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, तो लगा कि अफ्रीकी बल्लेबाजों वैसे ही बैजबॉल क्रिकेट खेलेंगे, जैसी कुछ लीग मुकाबलों में देखने को मिली थी, लेकिन हुआ यह कि यहां एक अनचाहा रिकॉर्ड बना ही दिया 

राहत रही कि पहली पायदान नहीं मिली

बात यह है कि जब फैंस पावर-प्ले (शुरुआती 10 ओवर) में धमाकेदार बैटिंग की उम्मीद कर रहे थे, तब कप्तान बावुमा और क्विंटन डिकॉक दोनों की ही बत्ती गुल हो गई. दोनों ही छह ओवर पूरा होने से पहले ही पवेलियन लौट गए और दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. नतीजा यह रहा कि दक्षिण अफ्रीका पावर बल्ले में दो विकेट खोकर सिर्फ 18 रन ही बना सका. यह वनडे इतिहास में यह संयुक्त रूप से दूसरा मौका रहा, जब किसी टीम ने पावर-प्ले में सिर्फ 18 रन बनाए. मतलब अफ्रीकियों ने एक अनचाही उपलब्धि हासिल कर ली. उससने पहले विंडीज ने साल 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट पर 18 रन बनाए थे. अंतर यह रहा कि दक्षिण अफ्रीका के 2 बल्लेबाज आउट हुए.

Advertisement

श्रीलंका है इस मामले में पहले नंबर पर

जारी World Cup 2023 में पावर-प्ले में सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम पर है, जिसने दो नवंबर को वानखेड़े में शुरुआती 10 ओवरों में 14 ही रन बनाए थे. यही वह मैच है, जिसमें श्रीलंका सिर्फ 55 रन पर ढेर हो गया था. वास्तव में, पहले नंबर पर संयुक्त रूप से तीन टीमों का कब्जा है. पाकिस्तान ने जिंबाब्वे के खिलाफ साल 2015 में ब्रिस्बेन में 2 विकेट पर 14 और कनाडा ने साल 2011 में जिंबाब्वे के खिलाफ 3 विकेट पर 14 रन बनाए थे. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal ने BJP पर लगाया AAP उम्मीदवारों को खरीदने की कोशिश का आरोप| Delhi Elections Results