PBKS vs MI: एक हार से परेशान हुआ मुंबई का स्टार, सताने लगा डर, जानें क्या कुछ कहा

Ryan Rickelton Big Statement: रेयान रिकेल्टन ने स्वीकार किया कि पंजाब किंग्स से सात विकेट की हार एक चेतावनी की तरह है लेकिन उन्हें विश्वास है कि पांच बार की चैंपियन टीम में आईपीएल एलिमिनेटर जीतने के लिए जरूरी क्षमता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ryan Rickelton

Ryan Rickelton Big Statement: मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन ने स्वीकार किया कि पंजाब किंग्स से सात विकेट की हार एक चेतावनी की तरह है लेकिन उन्हें विश्वास है कि पांच बार की चैंपियन टीम में आईपीएल एलिमिनेटर जीतने के लिए जरूरी क्षमता है. मुंबई ने सोमवार (26 मई 2025) को पंजाब के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच में हारकर शीर्ष दो में जगह बनाने का मौका गंवा दिया. इस हार के बाद अब उसे गुरुवार को एलिमिनेटर में उतरना होगा, जहां उसका सामना गुजरात टाइटन्स या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा.

रिकेल्टन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसलिए यह हमारे लिए एक चेतावनी की तरह है.' इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि नॉकआउट से पहले मुंबई को कुछ क्षेत्रों में सुधार करना होगा.

रिकेल्टन ने कहा, 'यह अंत नहीं है. ईमानदारी से कहूं तो टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है, हमें सिर्फ बल्ले, गेंद और क्षेत्ररक्षण में कुछ चीजों में और बेहतर करने की जरूरत है.'

उन्होंने कहा, 'हमारे पास एलिमिनेटर जीतने के लिए कौशल और अच्छे खिलाड़ी हैं. हमारे खिलाड़ी निश्चित रूप से उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे जिनमें हमें सुधार करने की जरूरत है. मुझे पूरा विश्वास है कि हम अगले मैच में दमदार प्रदर्शन करेंगे.'

यह भी पढ़ें- 'लेकिन मैं खुश हूं...', जोश इंगलिस के लिए खतरा बन गए हैं कैप्टन श्रेयस अय्यर?

Featured Video Of The Day
Gujarat News: हिंसक झड़प में कई घायल, जंगल की जमीन को लेकर क्यों हुआ भारी बवाल | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article