Ruturaj Gaikwad Wife Utkarsha Pawar on MS Dhoni: ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की शादी उत्कर्षा पवार (Utkarsha Pawar) से हाल ही में हुई है. ऋतुराज ने उत्कर्षा से शादी 3 जून को की. बता दें कि उत्कर्षा खुद एक क्रिकेटर हैं और उनका अगला लक्ष्य महिला प्रीमियर लीग खेलना है. वहीं. उत्कर्षा ने एक खास खुलासा किया है. दरअसल, एक इंटरव्यू में उत्कर्षा ने धोनी को लेकर कुछ ऐसी बातें की है जो सुर्खियां बटोर रही है. 'कॉफ़ी, क्रिकेट आनी बाराच काही' के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए उत्कर्षा ने धोनी से मिलने वाले उस खास पल को लेकर बात की है.
उत्कर्षा ने कहा कि, "एमएस धोनी कुछ अलग ही हैं, आप उन्हें भईया या कुछ भी नहीं कह सकते..जब आप उनसे मिलते हैं, तो आप उन्हें 'सर' कहकर बुलाते हैं. लेकिन वो काफी विनम्र और जमीन से जुड़े हुए हैं, यह अविश्वसनीय है. उनका 'सेंस ऑफ ह्यूमर' हास्यबोध अद्भुत है."
ऋतुराज की वाइफ ने आगे कहा, " जब आप उनसे मिलते हैं तो वो माहौल को हल्का बनाए रखने की पूरी कोशिश करते हैं. उनसे मिल पाना कभी -कभार ही हो पाता है. लेकिन IPL फाइनल के बाद मुझे उनसे ठीक से मिलने का मौका मिला. वह सभी को परिवार की तरह मानते हैं.. यहां तक कि मुझे भी एक परिवार की तरह महसूस हुआ. चाहे वह (ऋतुराज) हों या मैं , हम दो महीने तक बाहर थे और उन्होंने हमें घर जैसा महसूस कराया."
क्रिकेटर रह चुकी हैं उत्कर्षा पवार
उत्कर्षा खुद एक क्रिकेटर हैं और वो महाराष्ट्र महिला क्रिकेट टीम की ओर से खेल चुकी हैं. उत्कर्षा महाराष्ट्र अंडर-19 टीम में साल 2012-13 और साल 2017-18 सत्र में शामिल रहीं थीं. उनका चयन महाराष्ट्र के सीनियर टीम में भी हुआ था, उत्कर्षा एक ऑलराउंडर रही हैं. उत्कर्षा ने आखिरी बार क्रिकेट लगभग 18 महीने पहले खेला था. रिपोर्टों के अनुसार, वह वर्तमान में पुणे में स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (INFS) में पढ़ाई कर रही हैं. उत्कर्षा ने कहा कि, "वह महिला प्रीमियर लीग खेलना चाहती हैं और इसके लिए वो कड़ी मेहनत भी कर रही हैं."
--- ये भी पढ़ें ---
* जाफर ने की तीसरे टी20 से इशान किशन को बाहर बैठाने की मांग, कारण बहुत ही ठोस है
* हार्दिक ने बल्लेबाजों पर दोष मढ़ा, लेकिन चोपड़ा ने पांड्या पर ही खड़ा कर दिया सवाल, फैंस ने किया समर्थन