Captain Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसकों के ‘थाला' महेंद्र सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच की पूर्व संध्या पर टीम की कप्तानी रूतुराज गायकवाड़ को सौंप दी जिससे बतौर खिलाड़ी भी इस सत्र में उनके खेलने को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई है. चेन्नई सुपर किंग्स के नए नियुक्त कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad on Being CSK Captain) का मानना है कि उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन उनको लगता है कि टीम में महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी से उनका काम आसान हो जाएगा. चेन्नई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (CSK vs RCB IPL 2024) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के उद्घाटन मैच से एक दिन पहले धोनी ने कप्तानी गायकवाड़ को सौंप दी.
CSK कप्तान बनने पर ऋतुराज ने कहा
गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में कहा,‘‘यह बड़ा सम्मान है. इससे भी बढ़कर यह बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन हमारी जिस तरह की टीम है उसे देखते हुए मैं वास्तव में उत्साहित हूं. हर कोई अनुभवी है और इसलिए मेरे लिए करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है.''
गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad on MS Dhoni and Jadeja) की मदद के लिए धोनी हमेशा मौजूद रहेंगे. उनके अलावा उन्हें जडेजा और अजिंक्य रहाणे से भी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा,‘‘इसके अलावा माही भाई टीम में है. जड्डू भाई और अज्जू भाई (रहाणे) भी मेरे मार्गदर्शन के लिए टीम में हैं. इसलिए मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैं इस नई भूमिका का आनंद लेने के लिए उत्साहित हूं.''
(भाषा के इनपुट के साथ)