RR vs RCB: ढाई सेकेंड के विजुअल ने फिंच की पोल खोल दी, ड्रेसिंग रूम में यह गलत हरकत करते रंगे हाथ पकड़े गए

RR vs RCB: न तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के ओपनर एरॉन फिंच (Aron Finch) शनिवार को राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में न तो गेंदबाजों की नजर से ही बच सके और न ही खुद की कलाकारी को कैमरे की जद में पकड़ में आने से ही बचा सके

Advertisement
Read Time: 19 mins
R
शारजाह:

आप कितनी भी चालाकी क्यों न बरतें, लेकिन कैमरे पर तीन-चार सेकेंड के लिए कोई काम करते हुए छिपने की लाख कोशिशें क्यों न करें, लेकिन आप नहीं बच सकते. न तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के ओपनर एरॉन फिंच (Aron Finch) शनिवार को राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में न तो गेंदबाजों की नजर से ही बच सके और न ही खुद की कलाकारी को कैमरे की जद में पकड़ में आने से ही बचा सके. छिप कर ई-सिगरेट छिपाने की कोशिश तो पूरी की, लेकिन चंद सेकेंडों ने ही उनकी पोल खोल दी. और वीडियो सामने आया, तो मामले ने सोशल मीडिया पर वायरल होने में देर  नहीं लगायी. अब इस पर आईपीएल (IPL 2020) की गवर्निंग काउंसिल फिंच (Aron Finch) के खिलाफ क्या एक्शन लेती है, यह देखने वाली बात होगी. 

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ने मारा छक्का, गेंद गई स्टेडियम से बाहर, गेंद चुराकर भागा शख्स ...देखें Video

अब समझ सकते हैं कि बेंगलोर के ड्रेसिंग रूप का यह नजारा  सिर्फ 5 सेकेंड के लिए ही आया. और इस पांच सेकेंड में भी फिंच की इस हरकत ने ढाई सेकेंड भी नहीं लिए होंगे, लेकिन एरॉन फिंच (Aron Finch) की कलाकारी को कैमरे ने अपनी गिरफ्त में ले ही लिया. ढाई सेकेंड के विजुअल ने फिंच को ई-सिगरेट पीते हुए पकड़ लिया. वैसे इसे इस तरह भी ले सकते हैं कि जैसे ही फिंच हरकत करते हुए कैमरे की जद में आए, तो कैमरामैन ने तुरंत ही कैमरा उनसे हटा लिया, लेकिन यहां तो सेकेंड भर के भीतर सौइयों फ्रेम होते हैं, तो फिंच भाई साहब कहां बच पाते!!

Advertisement
Advertisement

बहरहाल, ट्रोलर्स ने तो इसे लपकने में देर नहीं लगायी और सोशल मीडिया पर मामला बहुत ही गोली की तरह फायरल हो गया. अब क्या होगा..?? अब तो वही होगा, जो मंजूर-ए-आईपीएल नियम होगा!! अभी सवाल और पूछे जाएंगे तरह-तरह के..क्या ड्रेसिंग रूम में ऐसा बर्ताव सही है? फिंच ऐसी बचकानी हरकत कैसे कर सकते हैं, वगैरह-वगैरह. चलिए देखते हैं कि आगे-आगे होता है क्या 

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Featured Video Of The Day
Allahabad High Court का Unwanted Pregnancy पर बड़ा फैसला, 29 हफ़्ते तक Abortion की इजाजत