RR vs RCB : आईपीएल 2023 के 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स ने राजस्थान रॉयल्स 112 रनों से बड़े अंतर से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 171/5 रन बनाए थे. जवाब में 172 रनों का पीछा करते हुए मात्र 59 रनों पर ढेर कर दिया. आरसीबी के लिए इस मैच में जीत ज़रूरी थी. एक हार उन्हें आईपीएल प्लेऑफ से बाहर कर सकती थी. राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज़ शुरूआत से ही क्रीज़ पर नहीं टिक पाया और टीम के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे. बैंगलोर की तरफ से वेन पार्नेल ने 3, कर्ण शर्मा और माइकल ब्रेसवेल को 2-2 व मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवैल के हिस्से में 1-1 विकेट आया.
इससे पहले बैंगलोर की तरफ से सबसे ज़्यादा 55 रन कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बनाए वहीं ग्लेन मैक्सवैल ने 54 रनों की परी खेली. अनुज रावत ने भी आखिर में आकर 18 रन बनाए. राजस्थान की तरफ से एडम ज़म्पा और केएम आसिफ को 2-2 विकेट मिले. वहीं संदीप शर्मा के खाते में एक विकेट आया.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग XI): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग XI): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (सी), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज