यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी की जोड़ी ने राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में तेज शुरुआत दिलाई थी, लेकिन इसके बाद टीम का मध्यक्रम लड़खड़ा गया और टीम आखिरी में 10 रन से हार गई. जायसवाल ने राजस्थान की पारी का पहला ओवर फेंकने आए अर्शदीप सिंह के ओवर में 22 रन कूटे थे. राजस्थान ने 2.5 ओवर में ही 50 रन बना लिए थे. हालांकि, आखिरी में टीम 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 209 रन ही बना पाई. इस जीत के बाद पंजाब के 17 अंक हो गए हैं और उसने प्लेऑफ की तरफ अपना एक कदम बढ़ा दिया है. वहीं इस मैच अर्शदीप सिंह के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ा, जिसे कोई गेंदबाज नहीं पाना चाहेगा.
अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने पारी के पहले ओवर में 22 रन खर्चे है. यह किसी भी पंजाब किंग्स के गेंदबाज द्वारा पारी में लुटाए गए सबसे अधिक रन है. इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम था, जिन्होंने 2014 में दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 20 रन दिए थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: "टीम की हार के लिए..." एरोन फिंच ने बताया आखिर कौन है कोलकाता नाइट राइडर्स के खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार
यह भी पढ़ें: RR vs PBKS: यशस्वी जायसवाल ने बरपाया कहर, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ राजस्थान रॉयल्स का नाम