Rohit Sharma, Most runs for a team in T20: आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में रोहित शर्मा ने एक खास कारनामा किया है. रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में जेम्स विन्स का रिकॉर्ड तोड़ा है. बता दें, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जिसके बाद रोहित और रेयान रिकेल्टन की जोड़ी ने मुंबई को मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़े. इसके बाद रिकेल्टन 61 रन बनाकर आउट हुए. वहीं उनके बाद रोहित शर्मा भी 53 रन बनाकर आउट हुए.
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 36 गेंदों में 9 चौके की मदद से रोहित शर्मा ने 53 रनों की पारी खेली. इस पारी के दम पर रोहित शर्मा अब टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. रोहित ने जेम्स विन्स का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने हैम्पशायर के लिए 5934 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर सुरेश रैना हैं, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 5528 रन बनाए हैं, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं और उन्होंने चेन्नई के लिए 5269 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली हैं. कोहली ने आरसीबी के लिए 8871 रन बनाए हैं. बता दें, रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए 231 मैचों की 227 पारियों में 29.82 की औसत से 132.04 की स्ट्राइक रेट 6024 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 39 अर्द्धशतक लगाए हैं. रोहित शर्मा के बल्ले से 548 चौके और 262 छक्के लगाए हैं.
टी20 में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन
- 8871 - विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)
- 6008* - रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)
- 5934 - जेम्स विंस (हैम्पशायर)
- 5528 - सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स)
- 5269 - एमएस धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स)