RR vs MI: रियान पराग ने बताया आखिर कहां हुई राजस्थान रॉयल्स से गलती? इन्हें बताया हार का जिम्मेदार

Riyan Parag Big Statement: राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस से 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही राजस्थान का इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Riyan Parag: रियान पराग ने इन्हें बताया हार का दोषी

Riyan Parag Reaction After Rajasthan Royals Knocked Out: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही राजस्थान का इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया है. राजस्थान प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. करो या मरो मुकाबले में राजस्थान की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 117 रनों पर ऑल-आउट हुई. राजस्थान के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर रहे, जिन्होंने 30 रनों की पारी खेली, जिसके चलते राजस्थान 100 रनों का आंकड़ा पार कर पाई. वहीं इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने बताया कि आखिर टीम से इस मुकाबले में और इस सीजन कहां गलती हुई.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद रियान पराग ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,"मुंबई इंडियंस जिस तरह से खेली, हमें उनको श्रेय देना होगा. जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, खेल को थोड़ा गहराई तक ले गए, 10 रन प्रति ओवर की निरंतरता बनाए रखी और अंत में तेजी दिखाई. जहां तक ​​हमारी बल्लेबाजी का सवाल है तो वह हमारा दिन नहीं था. 190-200 (पीछा करने के लिए) आदर्श होता, लेकिन अंत में हार्दिक और सूर्या भाई ने वास्तव में इसे बदल दिया, हम कुछ चीजें बेहतर कर सकते थे, लेकिन यह ऐसा ही है."

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में राजस्थान से क्या चूक हुई, इस पर बोलते हुए रियान पराग ने कहा,"हमें अच्छी शुरुआत मिल रही है, लेकिन यह मध्य क्रम पर निर्भर है - मैं, ध्रुव, जब हम पावरप्ले में विकेट खो देते हैं तो हमें आगे बढ़ना होता है, लेकिन हम फिर भी खुद का समर्थन करते हैं, अगर कोई और स्थिति (आज की तरह) आती है तो हम इसके लिए तैयार रहेंगे."

Advertisement

वहीं अंत में यह बताते हुए कि इस सीजन राजस्थान से क्या गलती हुई, रियान पराग ने कहा कि उनकी टीम के कई छोटी गलतियां की. पराग ने कहा,"हमने बहुत सी चीजें सही की हैं, बहुत सी चीजें गलत, हम उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं जो हमने सही की हैं, बहुत सारी गलतियां, बहुत सारी छोटी गलतियां, उन्हें कैसे न करें इस पर ध्यान केंद्रित करें और हमारे पास कुछ करीबी मैच हैं, अगर हमें अगले 3 में पहले 10 मैचों की तरह मौका मिलता है तो उम्मीद है कि हम इसे बेहतर कर सकते हैं."

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो मुंबई के 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम कर्ण शर्मा (23 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (15 रन पर दो विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (28 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 16.1 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई. रॉयल्स की ओर से सिर्फ जोफ्रा आर्चर (30) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.

Advertisement

रेयान रिकल्टन ने 38 गेंद में तीन छक्कों और सात चौकों से 61 रन की पारी खेलने के अलावा रोहित शर्मा (53 रन, 36 गेंद, नौ चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़कर मुंबई को बेजोड़ शुरुआत दिलाई. कप्तान हार्दिक पंड्या (नाबाद 48, 23 गेंद, छह चौके, एक छक्का) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 48, 23 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) ने इसके बाद अंतिम ओवरों में 44 गेंद में 94 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर दो विकेट पर 217 रन तक पहुंचाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज..." इयोन मॉर्गन ने RCB के इस गेंदबाज को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

यह भी पढ़ें: RR vs MI: जयपुर में 4728 दिन बाद राजस्थान को रौंदकर मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास, आईपीएल में पहली बार किया ऐसा

Featured Video Of The Day
Manipur Violence Update: मणिपुर हिंसा के 2 साल कितने बदले हालात? | NDTV India
Topics mentioned in this article