आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. इस सीजन के 58वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सामने चुनौती पेस करेगी. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला शाम 7.30 बजे से नवी मुंबई स्थित डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जब दोनों टीमें मैदान में उतरेंगी तो दोनों की चाहत होगी कि वह यह मुकाबला जीतकर प्लेऑफ के लिए और मजबूती के साथ आगे बढे. बात करें मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो दोनों ही टीमों ने अबतक 11-11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान आरआर को सात मुकाबलों में जीत नसीब हुई है, जबकि डीसी को पांच मुकाबलों में विजयश्री हासिल हुई है. आरआर की टीम मौजूदा समय में 14 अंकों (+0.326) के साथ अंकतालिका में तीसरे एवं डीसी की टीम 10 अंकों (+0.150) के साथ पांचवें स्थान पर स्थित है.
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स हेड-टू हेड रिकॉर्ड:
आईपीएल इतिहास में राजस्थान और दिल्ली के बीच अबतक 25 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान को 13 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है, जबकि दिल्ली को 12 मुकाबलों में विजयश्री हासिल हुई है.
IPL 2022 Points Table Update: फिर से टेबल टॉपर बनी गुजरात टाइटंस, पढ़ें अन्य टीमों की क्या है स्थिति
मौजूदा सीजन में दोनों टीमों की एक बार भिड़ंत हो चुकी है. इस दौरान आरआर की टीम ने 15 रनों से बाजी मारी थी. दरअसल इस मुकाबले में आरआर की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 223 रनों कल लक्ष्य रखा था. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 207 रन ही बना सकी. इस तरह टीम को 15 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
दोनों टीमों के लिए ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X फैक्टर':
मौजूदा सीजन के लिए दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. आज के मुकाबले में आरआर की टीम को जहां अपने इन्फॉर्म बल्लेबाज जोस बटलर के अलावा कप्तान संजु सैमसन और शिमरोन हेटमायर से एक और आतिशी पारी की उम्मीद रहेगी. वहीं दिल्ली की टीम डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श और कैप्टन पंत के भरोसे मैदान फतह करने की कोशिश करेगी.
राशिद खान ने T-20 में मचा दिया धमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट को किया हैरान
पिच रिपोर्ट:
आज का मुकाबला नवी मुंबई स्थित डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. बात करें पिच के बारे में तो यह पिच अब पहले के अपेक्षा काफी स्लो हो गई है. इसके बावजूद शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को अच्छा खासा उछाल प्राप्त हो रही है. शबनम के प्रभाव को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला ले सकती है.
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग XI: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान एवं विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, जिमी नीशम, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन.
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर, केएस भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिच नॉर्किया
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe