RCB vs KKR मुकाबले पर आसमानी आफत, मगर ना हों निराश, बेंगलुरु में है खास चीज

Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders Weather Report: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच आज का मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां बारिश की प्रबल संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders

Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders Weather Report: आईपीएल 2025 के शेष बचे मुकाबलों का आगाज आज (17 मई) से हो रहा है. पहली भिड़ंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ है. दोनों टीमें बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होने वाली हैं. इस भिड़ंत को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. अगर आप भी इस मुकाबले को देखने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कि आपके इस रोमांच पर पानी फिर सकता है. क्योंकि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बीते कल (16 मई) झमाझम बारिश हुई थी. यही नहीं मैच के दौरान आज भी बारिश की प्रबल संभावना जताई गई है. 

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक शाम पांच बजे तक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास के इलाकों में 58% तक बारिश होने की प्रबल संभावना है. यही नहीं सबसे बुरी खबर तो यह है जब दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम सात बजे मैदान में उतरेंगे. उस दौरान बारिश होने की संभावना और बढ़ जाती है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस दौरान बारिश होने संभावना करीब 70% के आसपास है. 

हालांकि, राहत भरी खबर यह है कि इसके बाद बारिश होने की संभावना धीरे-धीरे कम होती जाती है. रात नौ बजे के करीब 49% बारिश की संभावना रह जाती है. इसके बाद पैमाना और निचे गिरते जाता है और 34% पर रह जाता है.  

Advertisement

आपको जानकर खुशी होगी कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ड्रेनेज की व्यवस्था है. जिससे बारिश के बावजूद मैदान को जल्द से जल्द सुखाने में मदद मिलती है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अगर बारिश बंद होती है तो ड्रेनेज के जरिए मैदान को जल्द से जल्द सुखाकर खेल को दोबारा शुरू किया जा सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- WI vs AUS: वेस्टइंडीज को मिला नया कप्तान, बल्ले और गेंद दोनों से बदलता है मैच का रुख

Advertisement
Featured Video Of The Day
YouTuber Jyoti Malhotra Arrested: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ा खुलासा | NDTV India
Topics mentioned in this article