RCB vs DC, IPL 2025 Highlights: अजेय दिल्ली का विजयी अभियान जारी, बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया, केएल राहुल ने खेली तूफानी पारी

Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals Highlights, IPL 2025 : बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RCB vs GT, IPL 2025 Highlights: दिल्ली ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया

RCB vs GT Highlights: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का अजेय अभियान जारी है. बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश की बूंदों के बीच केएल राहुल के बल्ले से बाउंड्री की बरसात देखने को मिली, जिसके दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसके घर पर 6 विकेट से हरा दिया. दिल्ली के लिए केएल राहुल ने 53 गेंदों में सात चौके और छह छक्कों के दम पर नाबाद 93 रनों की पारी खेली, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली. (Scorecard)

बेंगलुरु से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही थी. दिल्ली ने 10 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेच गंवा दिए थे. इसके बाद दिल्ली को 30 के स्कोर पर अभिषेक पोरेल के रूप में तीसरा और 58 के स्कोर पर अक्षर पटेल के रूप में चौथा झटका लगा. लेकिन केएल राहुल, ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिला दी.बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट झटके.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए हैं और दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया है. शुरुआती ओवर्स में फिल सॉल्ट और डेथ ओवर में टिम डेविड की विस्फोटक पारियों के दम पर बेंगलुरु ने 163 रन बनाए. फिल सॉल्ट ने 17 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों के दम पर 37 रन बनाए. जबकि टिम डेविड ने 20 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए. इन दोनों के अलावा रजत पाटीदार ने 25 और विराट कोहली ने 22 रनों की पारी खेली. दिल्ली के लिए विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके. 

Advertisement

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.

Advertisement

IPL 2025 Highlights: RCB vs DC Highlights, Straight from M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru



Featured Video Of The Day
Top Headlines: Murshidabad Bengal Violence | Bihar Election 2025 | Lucknow Hospital ICU Fire | BJP
Topics mentioned in this article