RCB Women vs UPW, WPL 2024: आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 23 रन से दी मात

UPW vs RCB Women, WPL 2024: आरसीबी 23 रन से जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर की टीम बन गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Royal Challengers Bangalore vs UP Warriorz, WPL 2024:
बेंगलुुरु:

जारी वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) में सोमवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 23 रन से हराकर खुद को प्वाइंट्स टेबल में बेहतर स्थिति में पहुंचा लिया. यूपी के लिए राह बहुत ही मुश्किल होगी, यह तो आरसीबी के 198 रन बनने के साथ ही साफ हो गया था. लेकिन कप्तान एलिसा हीली (55) ने बढ़िया इरादे के साथ बल्लेबाजी की, लेकिन बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके. किरण नवगिरे (18) के बाद अटापट्टू (8), ग्रेस हैरिस (5) और श्वेता (1) दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सकीं, लेकिन निचले क्रम में दीप्ति शर्मा (33) और पूनम खेमार (31) ने टीम को फिर मुकाबले में ला दिया, लेकिन जोर लागने के बावजूद ये कोटे के ओवरों में 8 विकेट खोकर 175 ही रन बना सकीं. आरसीबी 23 रन से जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर की टीम बन गई है.

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने यूपी वॉरियर्स के सामने जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य रखा है, जो खासा मुश्किल होने जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलोर की ओपनर ने टीम को तेज शुरुआत दी, लेकिन मेघना (28) भले ही जल्द आउट हो गईं, लेकिन कप्तान स्मृति मंधाना (80) ने बहुत ही अहम मुकाबले में टूर्नामेंट में अपनी टीम का भाग्य मोड़ने  के लिहाज से 80 रन की पारी खेली. उनके एलिस पैरी (58) ने भी अर्द्धशतकीय पारी खेली. इससे आरसीबी की टीम कोटे के ओवरों में 20 ओवरों में 3 विकेट पर 198 रन बनाए. मैच में खेलीं  दोनों टीमों की इलेवन इस प्रकार रहीं:  

बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिस पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वारहम, एकता बिष्ट, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका सिंह

Advertisement

यूपी (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (कप्तान और विकेट कीपर), किरण नवगिरे, चमारी अटापट्टु, ग्रेस हैरिस, श्वेता सेहरावत, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टन, राजेश्वरी गायकवाड, साइमा ठाकोर, अंजली सरवानी

Advertisement



Featured Video Of The Day
Yoga For Fat Burn: पेट की चर्बी है घटाना या करना हो पाचन तंत्र मज़बूत, करें उत्प्लुती आसन | Fit India
Topics mentioned in this article